गुजरात के गरबा का लोगों ने उठाया आनंद
Advertisement
नवरात्र पर शहर में रही डांडिया की धूम
गुजरात के गरबा का लोगों ने उठाया आनंद कलाकारों के साथ देर रात तक झूमते रहे शहरवासी सिलीगुड़ी : नवरात्रा के उपलक्ष्य में मां भगवती जागरण समिति की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले आयोजित जागरण की रात के दूसरे दिन डांडिया की धूम मची रही. शहर के बर्दमान रोड स्थित शिवम् पैलेस में माता रानी […]
कलाकारों के साथ देर रात तक झूमते रहे शहरवासी
सिलीगुड़ी : नवरात्रा के उपलक्ष्य में मां भगवती जागरण समिति की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले आयोजित जागरण की रात के दूसरे दिन डांडिया की धूम मची रही. शहर के बर्दमान रोड स्थित शिवम् पैलेस में माता रानी के भव्य व अलौकिक दरबार में भक्तों ने गुजरात के गरबा का भरपूर आनंद उठाया. माता रानी के सभी भक्त महिला-पुरूष, बच्चे हर कोई गुजराती वेश-भूषा में सुसज्जित होकर देश भर से आये जानेमाने कलाकारों के साथ देर रात तक झूमते रहे.
दिल्ली से आमंत्रित कलाकारों की टीम इशु महादेव एंड पार्टी, मुंबई की मशहूर गायिका तृप्ति साक्या एंड पार्टी, दिल्ली से मोहित चोपड़ा व कोलकाता से विकास शर्मा ने गरबा पर आधारित भजन-गीतों की धुन पर हर किसी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. मातारानी के दरबार में भक्तों की भीड़ के सुरक्षा के मद्देनजर आयोजक कमेटी की ओर से सुरक्षा व आपातकालिन सेवाओं का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जागरण की रात दशमी यानी मंगलवार तक आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement