24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे तीन मंत्री

पीड़ितों ने लगाया राहत सहायता नहीं मिलने का आरोप पूर्व सांसद ने डीएम से मिलकर लगायी मदद की गुहार मालदा : बाढ़ के संकट को लेकर चाहे जिला प्रशासन जो भी दावे करे लेकिन अभी भी मालदा जिले में यह संकट काम होने का नाम नहीं ले रहा है. बल्कि रतुआ एक नंबर ब्लॉक में […]

पीड़ितों ने लगाया राहत सहायता नहीं मिलने का आरोप

पूर्व सांसद ने डीएम से मिलकर लगायी मदद की गुहार
मालदा : बाढ़ के संकट को लेकर चाहे जिला प्रशासन जो भी दावे करे लेकिन अभी भी मालदा जिले में यह संकट काम होने का नाम नहीं ले रहा है. बल्कि रतुआ एक नंबर ब्लॉक में फुलहार नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति और जटिल होती जा रही है. वहीं, अगले कुछ दिनों में फुलहार के साथ गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ सकता है.
इस आशंका की तस्दीक खुद जिलाधिकारी कौशक भट्टाचार्य ने की है. मंगलवार को उन्होंने बताया कि अपर कैशमेंट एरिया में पानी की मात्रा बढ़ने से दो से तीन रोज गंगा और फुलहार का जलस्तर बढ़ेगा. वहीं, इन नदियों के किनारे बसे लोगों में भय का संचार हो रहा है. उन्होंने आरोप भी लगाया है कि प्रशासन के पक्ष से उन तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है. जबकि जिला प्रशासन यह दावा कर रहा है कि राहत सामग्री प्रभावित इलाकों को भेजी जा रही है.
तृणमूल के सूत्रों के अनुसार रतुआ एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत देवीपुर, काहाला, सूर्यापुर, बिलाईमारी, महानंदाटोला के प्रभावित लोग सुरक्षित जगह नहीं पहुंच सके हैं. इन्हें नियमित राहत सामग्री भी नहीं मिली है. इस बीच बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिये बुधवार को राज्य के दो मंत्री शुभेंदु अधिकारी और जावेद खान आ रहे हैं. उनके साथ राज्य मंत्री गोलाम रब्बानी भी रहेंगे और तीनों प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.
इस बीच कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक अंतर्गत शोभापुर, पादेवनापुर समेत 10 गांव में गंगाका पानी पसर गया है. इसके अलावा हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत उत्तर भाकुरिया, दक्षिण ढाकुरिया, मियांहाट सहित करीब सात गांव फुलहार नदी की बाढ़ में डूब गये हैं. इन लोगों ने भी राहत सहायता नहीं मिलने की बात कही है. इन लोगों ने बताया है कि दस रोज से बाढ़ से घिरे हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से राहत सहायता नहीं मिली है. पेयजल का संकट है.
बिजली गुल है. इस बारे मेकं स्थानीय पंचायत और ब्लॉक प्रशासन को बताया गया है. उधर, बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी की प्रशासनिक बैठक में भाग लेने के अलावा तृणमूल की जिलाध्यक्ष मौसम नूर ने जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य से भेंट कर उनसे बचाव कार्य तेज करने साथ उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने के लिये कहा गया है.
मौसम नूर ने बताया कि वे लोग नियमित रुप से बाढ़ग्रस्त इलाकों पर नजर रख रहे हैं. दुर्गा पूजा के समय किसी को भी प्राकृतिक आपदा को लेकर परेशानी नहीं हो इसके लिये जिला प्रशासन से कहा गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बाढ़ग्रस्त लोगों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है. इसके लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें