11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसी रेलवे: आरपीएफ ने 7.42 लाख के प्रतिबंधित सामान जब्त किये

कई टिकट दलाल व तस्कर भी हुए गिरफ्तार इस महीने अब तक 85 बच्चों को विभिन्न स्टेशनों से किया गया बरामद सिलीगुड़ी : प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए पूसी रेल की आरपीएफ टीम ने 2 से 22 सितम्बर तक करीब रु. 7.42 लाख कीमत की भांग, विदेशी सिगरेट […]

कई टिकट दलाल व तस्कर भी हुए गिरफ्तार

इस महीने अब तक 85 बच्चों को विभिन्न स्टेशनों से किया गया बरामद
सिलीगुड़ी : प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए पूसी रेल की आरपीएफ टीम ने 2 से 22 सितम्बर तक करीब रु. 7.42 लाख कीमत की भांग, विदेशी सिगरेट तथा शराब जैसी वर्जित सामग्री जब्त की है. पू. सी. रेल के विभिन्न स्टेशनों तथा ट्रेनों में नियमित जांच तथा विशेष अभियान के दौरान उक्त वर्जित सामग्रियां बरामद की गई.
आरपीएफ की टीम ने 16 सितम्बर को कटिहार रेलवे स्टेशन पर शराब की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. उसी दौरान कामाख्या तथा कटिहार रेलवे स्टेशनों से यात्रियों के सामानों की चोरी के आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 मोबाइल फोन बरामद किया. आरपीएफ ने कामाख्या रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार एक व्यक्ति से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया.
7 सितम्बर को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने कूचबिहार के निशिगंज में स्थित डिजिटल वर्ल्ड पर छापामारी की. जिसमें टिकटों की दलाली में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. 19 सितम्बर को आरपीएफ की टीम ने सोनारी बाजार, कूचबिहार में स्थित अली मोबाइल शॉप में छापेमारी कर दलाली करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से विभिन्न ट्रेनों के पांच इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण स्लीप, पीएनआर की एक जीमेल स्क्रीन शॉट, एक कम्प्यूटर मॉनिटर, एक सीपीयू, इंटरनेट के लिए एक एयरटेल ब्रॉडबैंड, एक व्यक्तिगत डायरी, एक कैश मेमो बुक, पासबुक के साथ एक रिक्त चेक बुक, एक मोबाइल फोन तथा नकदी रु. 3160/- जब्त किए गए. जब्त की गई टिकटों की कीमत रु. 4515/- थी.
इसके अलावा आरपीएफ ने न्यू बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ जांच अभियान चलाकर बच्चे की तस्करी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया. आरपीएफ ने सितम्बर महने में अब तक विभिन्न स्टेशनों से 85 बच्चों को बरामद किया तथा उन्हें उनके अभिभावकों, एनजीओ व राज्य पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें