बाइक खरीदने पहुंचे दो युवक हुए गिरफ्तार
Advertisement
पुलिस ने बरामद की शिक्षक की चोरी हुई बाइक
बाइक खरीदने पहुंचे दो युवक हुए गिरफ्तार दिनहाटा : एक दिन पहले चोरी गयी एक शिक्षक की मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उस मोटरसाइकिल को खरीदने पहुंचे दो युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गुरुवार रात को एक गुप्त खबर के आधार पर अभियान चलाया. इस दौरान गिरफ्तार युवकों की पहचान […]
दिनहाटा : एक दिन पहले चोरी गयी एक शिक्षक की मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उस मोटरसाइकिल को खरीदने पहुंचे दो युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गुरुवार रात को एक गुप्त खबर के आधार पर अभियान चलाया. इस दौरान गिरफ्तार युवकों की पहचान योगेन बर्मन और बापी बर्मन के रूप में हुई है. दोनों का घर दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक की बड़ा शोलमारी ग्राम पंचायत के बात्रीगाछ इलाके में है.
जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को दिनहाटा शहर के गोपालनगर स्कूल के सामने से विश्वजीत मंडल एक शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. काफी खोज करने पर भी जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी. दिनहाटा थाना प्रभारी संजय दत्त ने बताया कि इस शिक्षक का घर गोसानीमारी के भीतरकामता गांव में है.
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें एक खबर मिली कि भेटागुड़ी के एक दूर दराज गांव में उस मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति दो युवकों के हाथों बेच रहा है. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची तो बेचनेवाला भाग गया, लेकिन खरीददार युवक पकड़े गये. पुलिस की मुस्तैदी की शिक्षक विश्वजीत मंडल ने सराहना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement