सिलीगुड़ी : बर्धमान रोड में मुथूट फाइनेंस में लूट के बाद ग्राहकों का विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा. बुधवार पुलिस को बागडोगरा थाना के गदाधर पल्ली से कुछ सुराग हाथ लगे थे. पुलिस जूते के एक बिल का सहारा लेकर छानबीन कर रही है. जूते की दुकान से सीसीटीवी फुटेज या कार्ड पेमेंट की जानकारी हासिल करने का प्रयास हो रहा है.
गुरुवार को पुलिस ने बागडोगरा में विष्णु घोष के घर की फॉरेंसिक जांच करायी. इसी घर में अपराधियों के रुके होने का संदेह है, क्योंकि वारदात के बाद से किरायेदारों गायब होने की सूचना खुद विष्णु घोष ने पुलिस को दी है.दूसरी ओर, आपस में बैठक करने के बाद ग्राहक मुथूट फाइनेंस की शाखा के सामने एकजुट होने लगे हैं. गुरुवार को भी इन लोगों ने जमा किये गये सोने के गहनों को वापस दिलाने की मांग पर जमकर नारेबाजी की. ग्राहकों का कहना है कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
इसके अलावा संस्था के मैनेजर भी उनसे कोई बात करना नहीं चाहते है. ग्राहकों के आंदोलन को देखते हुए मैनेजर कनक रंजन राय बात करने पहुंचे.उन्होंने बताया कि कंपनी जीएसटी तथा मेकिंग चार्ज नहीं देगी. केवल सोने के बाजार मूल्य के साथ ग्राहकों को और पांच प्रतिशत जोड़कर दिया जायेगा. यह सुनते ही आंदोलन कर रहे ग्राहकों का गुस्सा भड़क उठा. इसके बाद वहां आंदोलन कर रहे ग्राहक कंपनी के बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.