मालदा तृणमूल में बड़ी फूट, निहार घोष के खिलाफ विद्रोह
Advertisement
इंग्लिशबाजार नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
मालदा तृणमूल में बड़ी फूट, निहार घोष के खिलाफ विद्रोह पार्टी के ही 15 वार्ड पार्षदों ने प्रस्ताव पर किये दस्तखत पूर्व मंत्री कृष्णेंदु चौधरी के समर्थन में दिख रही एकजुटता मालदा : मालदा तृणमूल कांग्रेस में बड़ी फूट सामने आयी है. तृणमूल संचालित इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ पार्टी के ही 15 पार्षद […]
पार्टी के ही 15 वार्ड पार्षदों ने प्रस्ताव पर किये दस्तखत
पूर्व मंत्री कृष्णेंदु चौधरी के समर्थन में दिख रही एकजुटता
मालदा : मालदा तृणमूल कांग्रेस में बड़ी फूट सामने आयी है. तृणमूल संचालित इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ पार्टी के ही 15 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये हैं. बुधवार को डीएम, एसडीओ और नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष को इस संबंध में चिट्ठी दी गयी है.
इस बारे में चेयरमैन निहार घोष ने कहा कि वह कोलकाता में हैं और इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मालदा लौटने के बाद ही वह कुछ कह पायेंगे.
अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी पर चार नंबर वार्ड के पार्षद अशोक साहा, पांच नंबर वार्ड की सुमिता बनर्जी, सात नंबर वार्ड के वरुण सरदार, आठ नंबर की काकोली चौधुरी, 10 नंबर वार्ड के कृष्णेंदु चौधरी, 11 नंबर वार्ड की राजश्री दे, 12 नंबर वार्ड के प्रसेनजीत दास, 14 नंबर की शम्पा साहा बसाक, 18 नंबर के आशीष कुंडू, 19 नंबर की रुनु दास, 20 नंबर के बाबला सरकार, 21 नंबर की चैताली सरकार, 22 नंबर के नरेंद्रनाथ तिवारी, 26 नंबर की अंजू सरकार तिवारी और 29 नंबर की वार्ड पार्षद सुनीता सरकार ने दस्तखत किये हैं. बता दें कि दो साल पहले कृष्णेंदु चौधरी को अपदस्थ कर निहार घोष इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन बने थे.
तब निहार के समर्थक कृष्णेंदु चौधरी के खिलाफ एकजुट हुए थे. इस बार कृष्णेंदु चौधरी के समर्थक निहार के खिलाफ एकजुट हुए हैं. इस अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पूर्व चेयरमैन तथा पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि काफी दिनों नगरपालिका की हालत डावांडोल चल रही थी. चेयरमैन के कामकाज को लेकर पूरे शहर में असंतोष है. आम लोग बुनियादी सेवाओं से वंचित हो रहे हैं, इसलिए पार्षदों ने वर्तमान चेयरमैन में विश्वास खो दिया है. इंग्लिशबाजार नगरपालिका में 29 वार्ड हैं, जिनमें से 24 में तृणमूल के पार्षद हैं. तृणमूल के पार्षदों में से ही 15 ने अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत किये हैं. इस बारे में पार्टी की सहमति है या नहीं, इस सवाल को श्री तिवारी टाल गये.
गौरतलब है कि एक समय मालदा शहर की तृणमूल की राजनीति में कृष्णेंदु चौधरी का सिक्का चलता था. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद से उनके सितारे गर्दिश में चले गये और निर्दलीय विधायक के रूप में जीते निहार घोष तृणमूल में शामिल होकर अहम हो गये. मंत्री रह चुके कृष्णेंदु के हाथ से नगरपालिका चेयरमैन का पद भी निकल गया और उनकी जगह निहार घोष काबिज हो गये. लेकिन अब फिर स्थिति बदली हुई दिख रही है.
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम कौशिक भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी मिली है. वहीं, तृणमूल की जिलाध्यक्ष मौसम नूर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आगामी 30 अगस्त को पार्टी के जिला नेतृत्व की एक बैठक बुलायी गयी है. उसमें इस विषय पर भी चर्चा होगी. अगर पार्टी के अंदर कोई समस्या होगी, तो उसे सुलझा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement