बहुत जल्द शुरू होगा मुथूट फाइनेंस कार्यालय का परिचालन : वरिष्ठ महाप्रबंधक
Advertisement
मुथूट गोल्ड फाइनेंस लूटकांड: चार दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं, बिहार व नेपाल पुलिस के संपर्क में है सिलीगुड़ी पुलिस
बहुत जल्द शुरू होगा मुथूट फाइनेंस कार्यालय का परिचालन : वरिष्ठ महाप्रबंधक सिलीगुड़ी :मुथूट गोल्ड फाइनेंस में भीषण लूटकांड को चार दिन हो गये, पर पुलिस अभी भी अपराधियों का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है. यह लूटकांड सिलीगुड़ी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस प्रशासन अपराधियों तक पहुंचने के लिए […]
सिलीगुड़ी :मुथूट गोल्ड फाइनेंस में भीषण लूटकांड को चार दिन हो गये, पर पुलिस अभी भी अपराधियों का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है. यह लूटकांड सिलीगुड़ी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस प्रशासन अपराधियों तक पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की दो स्पेशल टीम बनायी गयी है. जिन्हें जांच का जिम्मा दिया गया है. स्पेशल टीम बिहार व नेपाल पुलिस के संपर्क में है.
इसके साथ ही सिलीगुड़ी की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट भी खोजबीन कर रही है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को दबोचने की दिशा में स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ रही है. पूरे जांच टीम का नेतृत्व खुद डीसीपी इंदिरा मुखर्जी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुथूट फाइनेंस लूटकांड के सभी अपराधी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे और लूट का सोना भी बरामद होगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच में हमारी टीम जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस शहर के सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर जांच कर रही है. पुलिस यह भी देख रही है कि अपराधी कौन से रास्ते आये और कौन से रास्ते गये हैं. मुथूट फाइनेंस के लूट के पूरे वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कई अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, पर कई ने हेमलेट नहीं लगाया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी कितने बेखौफ थे.
वहीं दूसरी ओर मुथूट फाइनेंस के वरिष्ठ महाप्रबंधक एम आर दीवान ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर जानकारी दी है कि मुथूट फाइनेंस लूटकांड के बाद शाखा अस्थायी रूप से बंद था, जो बहुत जल्द ही खुल जायेगा. उन्होंने पुलिस व जांच एजेंसियों पर भरोसा जताया है. उनका मानना है कि पुलिस जल्द अपराधियों को पकड़ लेगी. इसके साथ ही कहा कि वे पुलिस व जांच एजेंसियों को जांच में पूरी मदद करेंगे. श्री दीवान ने बताया कि मुथूट कार्यालय में लगभग 45 किलो सोने की लूट हुई है. उनके कई कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों के सामान की रक्षा के लिए वे प्रतिबद्ध है.
लूट का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद सिलीगुडी के वर्दमान रोड स्थित 24 अगस्त को हुए मुथूट फाइनेंस लूटकांड की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. अब धीरे-धीरे सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं. मुथूट फाइनेंस कीशाखा में लगे कैमरे से लूट की घटना और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों को आने-जाने की तस्वीरें सामने आयी है. जो पुलिस की जांच में मदद कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement