नागरिकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले गोरामुमो सुप्रीमो मन घीसिंग
Advertisement
मांग पूरी नहीं हुई तो भाजपा को झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी
नागरिकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले गोरामुमो सुप्रीमो मन घीसिंग केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात में जोरशोर से उठाया जायेगा मुद्दा दार्जिलिंग :इस बार अगर हिल्स के गोरखाओं की मांग को पूरा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. यह बात नागरिकता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित […]
केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात में जोरशोर से उठाया जायेगा मुद्दा
दार्जिलिंग :इस बार अगर हिल्स के गोरखाओं की मांग को पूरा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. यह बात नागरिकता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने कही. नागरिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन शहर के गोयनका रोड स्थित गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन के हॉल में शुक्रवार को किया गया था. प्रत्येक वर्ष गोरामुमो 23 अगस्त को नागरिकता दिवस का आयोजन करती आ रही है.
आयोजित समारोह में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इसी तरह से अन्य अतिथियों में दार्जिलिंग विधायक नीरज जिम्बा, मनिकला तमांग, वाइ लामा, बसुंधरा प्रधान, जेआर देवान, एमजी सुब्बा, संदीप लिम्बु, प्रभाष्कर ब्लोन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ गोरामुमो के संस्थापक अध्यक्ष सुवास घीसिंग की तस्वीर पर पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष मन घीसिंग, विधायक नीरज जिम्बा आदि ने दीप जलाकर किया.
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने कहा कि विगत दो लोकसभा चुनावों में दार्जिलिंग की जनता ने भाजपा को दो-दो बार सांसद दिया है. इन 10 साल के अंतराल के बीच पिछले पांच साल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार थी. परंतु इसके बावजूद भी भाजपा ने दार्जिलिंग और गोर्खाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है. इस इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट मांगना मुश्किल काम था.
फिर भी गोरामुमो समेत पहाड़ के अन्य राजनैतिक दलों ने भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट का समर्थन करके भारी बहुमत से विजय बनाया. इसलिए तीन बार सांसद देने के बाद भाजपा को दार्जिलिंग और गोर्खाओं के लिए कुछ तो काम करना ही होगा. यदि इस बार भी भाजपा ने दार्जिलिंग और गोर्खा की पुरानी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के साथ पहाड़ के सभी राजनीतिक दलों की बैठक हुई थी.
उक्त बैठक में सांसद श्री बिष्ट ने हमलोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा ने राष्ट्रीय संकल्प पत्र में दार्जिलिंग की समस्या के स्थायी राजनीतिक समाधान की बात उल्लेख किया है. इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए पहल करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री एंव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुए मुलाकत के दौरान गोरामुमो ने छठी अनुसूची से कम व्यवस्था को स्वीकार नहीं करने के रूख को स्पष्ट कर देंगे. अध्यक्ष श्री घीसिंग ने कहा कि विगत 10 साल में जो हुआ सो हुआ. लेकिन अब तो भाजपा को भी कुछ करना जरूरी है.
यदि गोर्खाओं के लिए कुछ नहीं किया तो भाजपा को शर्म होगी. गोरामुमो अध्यक्ष मन धिसिंग ने कहा कि आगामी 2021 के भीतर भाजपा ने दार्जिलिंग और गोर्खाओं के लिए अच्छी खबर देने की उम्मीद भी की है. उन्होंने कहा जब-जब दार्जिलिंग और गोर्खाओं के लिए खुशखबरी आने का संकेत मिलता है, तब-तब सरकार गोर्खाओं के बीच ही एक-दूसरे से लड़ाई लगाने का काम करती है. इसलिए इस वक्त शांति और धैर्यता के साथ काम करना जरूरी है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग विधायक नीरज जिम्बा ने कहा कि गोर्खाओं के लिए 23 अगस्त का महत्व भी 15 अगस्त से कम नहीं है. 23 अगस्त के दिन ही भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके गोर्खाओं को भारतीय नागरिक होने की बात कही थी. बंगाल और पहाड़ के कुछ राजनीतिक दलों ने एनआरसी की बात करके लोगों को डराने का काम कर रही है. लेकिन एनआरसी से गोर्खाओं को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल विधानसभा में दार्जिलिंग की कई समस्याओं को उठाया हूं. परंतु लोकसभा और राज्य सभा की तरह बंगाल विधानसभा में उठाये गये विषयों का लाइव प्रसारण करने की ऐसा कोई व्यवस्था नहीं है.
जिसके कारण दार्जिलिंग की जनता यह नहीं देख पाती है. विधायक जिम्बा ने बताया कि विधानसभा में जब मैं जाता हूं तो प्रवेश द्वार पर मेरी पूरी तरह से जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि मैं विधायक बनने से पहले कहा था कि विधानसभा में मोमबत्ती जलाकर और हेलमेट पहनकर गणतंत्र खोजने का काम करूगा. उसी बातों को लेकर मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है. लेकिन मैं एक न एक दिन विधानसभा में यह काम जरूर करूंगा. समारोह में गोरामुमो केन्द्रीय संगठनिक सचिव किशोर गुरूंग, कवि एंव लेखक नगेन्द्र गोर्खा और विधायक नीरज जिम्बा को सम्मानित किया गया. समारोह में 1986 के गोर्खालैंड आंदोलन पर तैयार किये गये नाटक का भी मंचन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement