मेटेली : सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों के साथ डुआर्स में ईद-उल-अजहा बकरीद मनाने की तैयारी पूरी हो गयी है. बकरीद मनाने के लिये डुआर्स की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अता करने को लेकर मस्जिदों और ईदगाहों को सजाया गया है. कुरबानी ईद होने के चलते सोमवार की सुबह ही नमाज अता की जायेगी.
रविवार को मेटेली ब्लॉक के मेटेली, चालसा, बाताबाड़ी, धूपझोड़ा, विधाननगर जैसे इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज के लिये तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मस्जिद कमेटियों के साथ बैठक की है. सभी लोगों से ईद के वक्त शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी है. वहीं, मेटेली थाना अंजुमन समिति के पक्ष से सभी जाति और धर्म के अनुयायियों को ईद की अग्रिम शुभकामना दी गयी है.