सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शुक्रवार को ईश्वरचंद्र विद्यासागर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया. स्थानीय बाघाजतिन पार्क स्थित रविंद्र मंच में आयोजित सभा के दौरान विद्यासागर की 200वीं और बापू की 150वीं जयंती समारोह के मौके पर मेयर अशोक भट्टाचार्य, डिप्टी मेयर रामभजन महतो शामिल हुए.
Advertisement
सिलीगुड़ी : एयरव्यू मोड़ पर स्थापित होगी बापू की प्रतिमा: मेयर
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शुक्रवार को ईश्वरचंद्र विद्यासागर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया. स्थानीय बाघाजतिन पार्क स्थित रविंद्र मंच में आयोजित सभा के दौरान विद्यासागर की 200वीं और बापू की 150वीं जयंती समारोह के मौके पर मेयर अशोक भट्टाचार्य, डिप्टी मेयर रामभजन महतो शामिल हुए. इस मौके पर […]
इस मौके पर अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि एयरव्यू मोड़ पर निगम की ओर से महात्मा गांधी की मूर्ति लगायी जायेगी. जयंती समारोह में सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त, संस्कृति-खेल व युवा कल्याण विभाग के एमएमआइसी समेत सभी विभागों के एमएमआइसी, अधिकारी, शहर के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवियों, विशिष्ठ व्यक्तियों ने भी दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया.
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि दोनों महापुरुषों को निगम द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके साथ श्री भट्टाचार्य ने एक बार फिर एलान किया कि एयरव्यू मोड़ पर निगम की ओर से महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित की जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार से सहयोग के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement