19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में एम फार्मा व फूड टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी व आसपास के विद्यार्थियों को अब एम़ फार्मा व फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से इन दोनों कोर्स की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. ज्ञात हो कि […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी व आसपास के विद्यार्थियों को अब एम़ फार्मा व फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से इन दोनों कोर्स की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया.

ज्ञात हो कि लंबे समय से उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में इन दोनों कोर्स को चालू करने की मांग की जा रही थी. ढांचागत व्यवस्था तैयार रहने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन को अनुमति मिलने का इंतजार था. शिक्षा वर्ष की शुरुआत में विश्वविद्यालय के उपाचार्य डॉ सुविरे भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर इन दोनों कोर्स को चालू करने का आश्वासन दिया था.
अनुमति मिलते ही शुक्रवार को इसकी शुरुआत हो गयी. इन दोनों कोर्स में कुल 22-22 सीटें रखी गई हैं. कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को अच्छी जगह नौकरी मिल सके, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन प्लेसमेंट ऑफिसर को भी बहाल करने पर विचार कर रही है.
इस मौके पर विश्वविद्यालय के उपाचार्य डॉ सुविरे भट्टाचार्य ने बताया कि बेहतर शिक्षा व पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं. लेकिन प्रचार के अभाव में वे आगे नहीं बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के माध्यम से ही नौकरी हासिल कर सकें, इसके लिए यहां एक रिप्लेसमेंट सेल भी खोलने पर विचार चल रहा है. इसके लिए कई जगह प्रस्ताव भी दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोलकाता विश्वविद्यालय जिस तरीके से शिक्षा दान, शोध इत्यादि में आगे बढ़ रहा है, उस दिशा में वे भी उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय को ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि प्लेसमेंट अधिकारी को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में लाने के लिए उन्होंने सरकार के पास आवेदन भी किया है.
दूसरी ओर मंत्री गौतम देव ने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी के बाद उत्तर बंगाल यूनिवर्सिटी राज्य का दूसरा ऐसा विश्वविद्यालय है जहां पर इन दोनों कोर्स को चालू किया गया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य सिक्किम में बड़ी-बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है. इसके अलावा फूड सेक्टर में भी काफी अवसर हैं. इससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें