18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के कटाव से बहने के कगार पर ग्रामीण सड़क

मयनागुड़ी : पगलीझोड़ा नदी के कटाव से गांव का एकमात्र सड़क भी बह जाने के कगार पर पहुंच गया है. इस कटाव से गांव के कई मकान नदी में समा चुके हैं. यह दशा मयनागुड़ी ब्लॉक का रामशाई ग्राम पंचायत के कवागांव की है. गांव के बीच से पगलीझोड़ा नदी बहती है. पिछले चार सालों […]

मयनागुड़ी : पगलीझोड़ा नदी के कटाव से गांव का एकमात्र सड़क भी बह जाने के कगार पर पहुंच गया है. इस कटाव से गांव के कई मकान नदी में समा चुके हैं. यह दशा मयनागुड़ी ब्लॉक का रामशाई ग्राम पंचायत के कवागांव की है.

गांव के बीच से पगलीझोड़ा नदी बहती है. पिछले चार सालों से बारिश के समय नदी के कटाव से ग्राम पंचायत का सड़क बहता जा रहा है. हर साल बांस का पाइलिंग लगाकर बालू के बोरों से अस्थायी बांध बनाकर सड़क को बचाने की कोशिश की जाती है. लेकिन इससे काम नहीं होता है. इस साल भी कटाव के कारण सड़क का ज्यादातर हिस्सा व आसपास के कई मकान बह गये है.
स्थानीय निवासी मनुआ राय, दिनेश राय, परमेश्वर राय ने बताया की धीरे-धीरे नदी घरों की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही कटाव से बचाव का रास्ता नहीं निकाला गया तो सैकड़ों घर नदी में समा जायेंगे.
इसी सड़क से होकर कावागांव सहित आसपास के शिवगाड़ा, चाकुलारहाट सहित पूरा रामशाई इलाके के लोग निर्भर है. कृषि प्रधान इलाका होने के कारण मालवाही गाड़ियां भी इसी सड़क से आवाजाही करती है. स्थानीय निवासियों ने पत्थर व लोहे की जाली से बांध निर्माण कर कटाव को रोकने की मांग उठायी है.
ग्राम पंचायत प्रधान रत्नेश्वर राय ने बताया कि इस साल ग्राम पंचायत की ओर से बांस पाइलिंग लगाकर कटाव को रोकने की कोशिश की गयी थी, लेकिन उससे काम नहीं हो रहा है. पत्थर व लोहे की जाली से बांध देना जरूरी हो गया है. इसके लिए संबंधित विभाग से अपील की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें