9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से चाय उद्योग को 70 करोड़ का नुकसान

पर्यटन मंत्री ने की डीबीआइटीए के सचिव से भेंट, दिया हरसंभव मदद का भरोसा धूपगुड़ी : अविराम वर्षा के चलते इस बार डुआर्स के चाय बागानों को व्यापक क्षति पहुंची है. जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के तकरीबन 70 चाय बागानों को नुकसान पहुंचा है. इससे करीब 70 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है. अनुमान किया […]

पर्यटन मंत्री ने की डीबीआइटीए के सचिव से भेंट, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

धूपगुड़ी : अविराम वर्षा के चलते इस बार डुआर्स के चाय बागानों को व्यापक क्षति पहुंची है. जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के तकरीबन 70 चाय बागानों को नुकसान पहुंचा है.
इससे करीब 70 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है. अनुमान किया जा रहा है कि यह पूरे बरसात में 90 करोड़ रुपये पार कर जायेगी. लगातार चार रोज की बारिश से जहां चाय के कई हजार पौधे बह गये हैं वहीं, कटाव से बागान की जमीन क्षतिग्रस्त हो रही है. बहुत सी जगह बागान की सड़कें ध्वस्त हो गयी हैं.
अलीपुरद्वार जिले के पासखावा चाय बागान की मुख्य सड़क बह गयी है. साताली चाय बागान की जमीन भी नदी में समाने के करीब है. हाथीनाला से जलपाईगुड़ी जिले का लक्खीपाड़ा चाय बागान, बानरहाट चाय बागान, तेलीपाड़ा चाय बागान, देवपाड़ा चाय बागान, मोराघाट चाय बागान के अलावा मोगलकाटा, पलासबाड़ी और गेंद्रापाड़ा चाय बागान को भारी नुकसान पहुंचा है.
मंगलवार को क्षतिग्रस्त बानरहाट और बिन्नागुड़ी चाय बागानों का जायजा लेने पर्यटन मंत्री गौतम देव पहुंचे. वे तेलीपाड़ा चाय बागान भी गये. उन्होंने इस दौरान चाय बागानों के संगठन डीबीआईटीए के सचिव सुमंत गुहा ठाकुरता के साथ भेंट की. उन्हें चाय बागानों के नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी मौखिक रुप से दी गयी. उन्हें लिखित रुप से नुकसान का विवरण उन्हें देने के लिये बोल गये हैं.
सुमंत गुहा ठाकुरता ने बताया कि केवल तीन दिनों की बारिश ने जिस तरह चाय बागानों को नुकसान पहुंचाया है वह चिंताजनक है. कुल 70 में से 40 बागानों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है. पूरे बरसात में नुकसान दुगुना हो सकता है. उन्होंने कहा कि वपे 24 जुलाई के बाद पर्यटन मंत्री से भेंटकर उन्हें विस्तृत रिपोर्ट देंगे. अलीपुरद्वार के कुमारग्राम चाय बागान के मैनेजर ईश्वर लामा ने बताया कि उनके बागान में इस बार पांच हजार पौधों को नुकसान पहुंचा है. सड़क और कल्वर्ट भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. मोगलकाटा चाय बागान के मैनेजर मृगांक भट्टाचार्य ने बताया कि बारिश से इस बार 25 हेक्टेयर चाय के पौधे नष्ट हुए हैं.
पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि डीबीआईटीए के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने नुकसान के बारे में बताया है. हम लोक निर्माण विभाग से बात कर संबंधित पुल को ऊंचा करवाने का प्रयास करेंगे. सिंचाई विभाग के मातहत कुछ काम बाकी हैं जिसको लेकर वे सिंचाई मंत्री से बात करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel