29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, विस्तार भी

सुविधा : देवघर के श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व रेलवे की पहल 16 जुलाई से 15 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनों के चलने से घटेगी भीड़ कई ट्रेनों के ठहराव में पांच मिनट का विस्तार, चार जोड़ी मेमू अतिरिक्त आसनसोल : श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में तीर्थयात्रि‍यों की भीड़ […]

सुविधा : देवघर के श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व रेलवे की पहल

16 जुलाई से 15 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनों के चलने से घटेगी भीड़
कई ट्रेनों के ठहराव में पांच मिनट का विस्तार, चार जोड़ी मेमू अतिरिक्त
आसनसोल : श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में तीर्थयात्रि‍यों की भीड़ की नि‍कासी के लि‍ए पूर्व रेलवे 16 जुलाई से 15 अगस्त तक कई स्‍पेशल ट्रेनें चलायेगा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 08183 टाटानगर-जसीडीह-टाटानगर श्रावणी मेला स्‍पेशल 15 जुलाई से 14 अगस्त तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्‍ताह में पांच दि‍न के लि‍ए टाटानगर से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन के प्रस्‍थान का समय 03.55 बजे होगा. जबकि 08184 जसीडीह-टाटानगर-जसीडीह श्रावणी मेला स्‍पेशल 16 जुलाई से 15 अगस्त तक बुधवार और शनि‍वार को छोड़कर सप्‍ताह में पांच दि‍न के लि‍ए जसीडीह से 11.10 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 17.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन के प्रस्‍थान का समय 13.45 बजे होगा. इस ट्रेन में केवल साधारण दूसरी श्रेणी की कोचें होंगी.
उन्होंने कहा कि 05009 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्‍पेशल 16 जुलाई से 15 अगस्त तक (31 फेरे) देवघर से 16.40 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 05010 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्‍पेशल 15 जुलाई से 14 अगस्त तक (31 फेरे) गोरखपुर से 20.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 14.30 बजे देवघर पहुंचेगी. इस ट्रेन में केवल साधारण दूसरी श्रेणी की कोचें होंगी और वाया बांका, मुंगेर और बरौनी स्‍टेशनों से होकर चलते हुए मार्ग में 25 स्‍टेशनों पर रुकेगी.
03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला द्वि‍-साप्ताहिक स्पेशल 17 जुलाई, 22 जुलाई, 29 जुलाई, 31 जुलाई, पांच अगस्त, सात अगस्त, 12 अगस्त और 14 अगस्त (नौ फेरे) को बुधवार एवं सोमवार को आसनसोल और पटना से क्रमश: 16.50 बजे और 23.55 बजे खुलेगी और उसी दिन‍ 22.55 बजे पटना एवं अगले दि‍न 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन चि‍त्‍तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, कि‍उल, लखीसराय, बड़हि‍या, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्‍ति‍यारपुर, खुसरोपुर, फतुआ, पटना साहि‍ब एवं राजेन्‍द्र नगर स्‍टशनों पर रुकेगी. ट्रेन में दूसरी सीटिंग श्रेणी की व्‍यवस्‍था होगी.
उन्होंने कहा कि जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच सामान्‍य मेमू सेवाओं के अति‍रि‍क्‍त मेला अवधि‍ के दौरान प्रति‍दि‍न चार जोड़ी मेमू स्‍पेशल चलेगी.
इसके साथ ही 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंत एक्‍सप्रेस, 12023 /12024 जन-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्‍सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्‍सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्‍सप्रेस को छोड़कर जसीडीह में पांच मि‍नट से कम ठहराव वाली सभी मेल / एक्‍सप्रेस / पैसेंजर ट्रेनों की अवधि‍ को मेला अवधि‍ के दौरान जसीडीह में ठहराव पांच मि‍नट तक बढ़ाया जायेगा.
मेला अवधि‍ के दौरान यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्‍सप्रेस (12253/12254), भागलपुर-अजमेर साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस (13423/13424), मालदा टाउन-आनंद वि‍हार साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस (13429/13430) एवं गया-कामाख्‍या साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस (15619/15620) को सुलतानगंज स्‍टेशन पर नामि‍त दि‍नों में दो मि‍नट के लि‍ए ठहराव दि‍या जायेगा. इसके साथ ही मेला अवधि‍ के दौरान 73426 कि‍उल-जमालपुर डीईएमयू पैसेंजर को सुलतानगंज तक बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें