18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर केलाबाड़ी में हाथियों ने फिर मचाया तांडव, 19 घर क्षतिग्रस्त

हाथियों के झुंड ने सुपारी बागानों को भी किया तहस-नहस भयभीत होकर भागने के दौरान एक घायल पूरी रात इलाके में तांडव मचाता रहा हाथियों का झुंड नागराकाटा :एक ही रात को जंगली हाथियों ने तांडव मचाते हुए 19 घरों को क्षतिग्रस्त कर तहस-नहस कर दिया. घटना नागराकाटा प्रखंड के आंगराभाषा-1 ग्राम पंचायत अंतर्गत अपर […]

हाथियों के झुंड ने सुपारी बागानों को भी किया तहस-नहस

भयभीत होकर भागने के दौरान एक घायल
पूरी रात इलाके में तांडव मचाता रहा हाथियों का झुंड
नागराकाटा :एक ही रात को जंगली हाथियों ने तांडव मचाते हुए 19 घरों को क्षतिग्रस्त कर तहस-नहस कर दिया. घटना नागराकाटा प्रखंड के आंगराभाषा-1 ग्राम पंचायत अंतर्गत अपर केलाबाडी बस्ती का है. हाथी के हमले से बचने के लिए भागने के दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया है, जबकि कई किसानों के सुपारी बगीचा को हाथियों ने तहस-नहस कर दिया.
बुधवार की रात सात हाथियों ने इलाके में तांडव मचाते हुए घटना को अंजाम दिया है. हाथियों ने रात को 11:00 बजे से 4:00 भोर तक जमकर तांडव मचाया. लक्खीपाड़ा चाय बागान में हाथियों के झुंड ने डेरा जमा लिया है, जिससे ग्रामीणों में आतंक छाया हुआ है.
आगराभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान पार्वती छेत्री बताया कि पिछले कई दिनों तक हाथियों का आतंक बंद था. लेकिन फिर से हाथियों का आक्रमण इलाके में बढ़ने से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय लोग इस तरह आतंक में कब तक जी सकेंगे. राज्य में सबसे ज्यादा हाथियों का उत्पाद के रूप में चिह्नित अपर केलाबाडी में आक्रमण को रोकने के लिए कुछ उचित व्यवस्था आज तक नहीं हो सका है.
इधर वन विभाग ने बताया कि हाथियों के हमले से पीड़ित परिवार के सदस्य आवेदन करेंगे तो नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिया जाएगा. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात 11:30 बजे हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया. उसके बाद एक-एक करके घरों के ऊपर हमला करते हुए किसी का दीवार तो किसी घर का छत तो किसी के दरवाजे को ध्वस्त कर दिया. इस अवस्था में कई परिवार घरविहीन हो गए हैं. उनके रहने के लिए ठिकाना नहीं है. फलस्वरुप अपर केलाबाड़ी में आतंक माहौल छाया हुआ है.
हाथियों ने हमला कर जंग बहादुर छेत्री, दिल बहादुर छेत्री, कुल बहादुर छेत्री, शोभा छेत्री, संतु छेत्री, कल्पना सार्की, राजू राई, गणेश कार्की, कुल मगर, तेजे मगर, सचिन राई, जीत बहादुर छेत्री, सुरेश छेत्री, कुल बहादुर बिष्ट, सीताराम दर्जी, तीर्थ छेत्री सहित और तीन लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी के हमले में भागने के दौरान तीर्थ छेत्री घायल हो गये. उन्होंने बताया कि जब हाथी घर पर हमला किया उस समय खिड़की से छलांग लगाकर भागते हुए जान बचाया. उसी इलाके के एक एसएसके शिक्षक भक्त बहादुर छेत्री ने बताया कि जब इलाके में हाथियों ने हमला किया उस दौरान बारिश हो रही थी.
इस कारण से इलाकेवासियों को हाथियों के आहट का पता नहीं चला. उसका फायदा उठाते हुए हाथियों ने जमकर तांडव मचाते हुए इलाका कि में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग को इसकी जानकारी देने पर भी कोई घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा. बिनागुड़ी वन विभाग स्क्वायड रेंजर अर्घदिप राय ने कहा कि बुधवार कई स्थानों पर वनकर्मी हाथियों को जंगल में प्रवेश कराने में लगे हुए थे. लेकिन अपर केलाबाडी से कोई खबर हमें नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें