मेटेली : प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन की तत्परता से दो नाबालिग लड़कियों समेत तीन बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया गया. इन्हें सोमवार को मेटेली ब्लॉक अंतर्गत उत्तर धूपझोड़ा इलाके से बचाया गया है. ये सभी नागराकाटा क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं, इन बच्चों को तस्करों तक पहुंचाने वाले दो एजेंट भनक लगते ही फरार हो गये हैं. मेटेली थाना पुलिस ने तीनों बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया है. ये सभी बच्चे आठ से 10 साल के बीच की उम्र के हैं.
ये बच्चे नागराकाटा प्रखंड के ग्रासमोड़ चाय बागान के नंदु मोड़ इलाके के निवासी हैं. मेटेली थाना के ओसी प्रवीर दत्त ने बताया कि नाबालिग तीनों बच्चों को उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया.स्थानीय सूत्र के अनुसार सोमवार की सुबह आरोपी साइकिल पर तीनों को बैठाकर तस्करी के लिये धुपझोड़ा इलाके में ले आये. वहां इन तीनों को एक यात्री प्रतीक्षालय के सामने रखकर इधर उधर गये थे. उसी समय तीनों बच्चे अचानक जोर जोर से रोने लगे.
इस आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों ने इन बच्चों को माटियाली-बाताबाड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचाया और फिर पुलिस को सूचना दी. मेटेली थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बच्चों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की. इसी बीच दोनों आरोपी एजेंट साइकिल छोड़कर भाग निकले.