दो दिवसीय मेले में विभिन्न जगहों से आये कारोबारियों के करीब 45 स्टॉल लगाये जायेंगे
Advertisement
वी थ्री का ‘एक्जिबिशन सह सेल’ मेला 14 जुलाई से
दो दिवसीय मेले में विभिन्न जगहों से आये कारोबारियों के करीब 45 स्टॉल लगाये जायेंगे सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था वी थ्री का ‘एक्जिविशन सह सेल’ मेला 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. यह जानकारी गुरुवार को संस्था की ओर से आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को मधु झंवर ने दी. प्रेसवार्ता स्थानीय बर्दमान […]
सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था वी थ्री का ‘एक्जिविशन सह सेल’ मेला 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. यह जानकारी गुरुवार को संस्था की ओर से आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को मधु झंवर ने दी. प्रेसवार्ता स्थानीय बर्दमान रोड के स्पेंशर प्लाजा स्थित एक रेस्तरां में आयोजित किया गया.
मधु ने बताया कि यह मेला दो दिवसीय होगा. जो हिलकार्ट रोड के मल्लागुड़ी स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. 14 जुलाई को 11 बजे मेला का शुभारंभ लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर (पीआइडी) जीएस होरा, रूबी होरा, लायंस डिस्ट्रिक्ट-322एफ के निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रवण चौधरी, सुनीता चौधरी संयुक्त रूप से करेंगे.
उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार को लेकर बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मकसद से प्रत्येक वर्ष विभिन्न पर्व-त्योहारों के दौरान इस तरह के पांच-छह ‘एक्जिविशन कम सेल’ मेले का आयोजन किया जाता है. रेखा कल्लाणी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आगामी सावन महीने में पर्व-त्योहार का दौर जारी रहता है.
राखी-तीज-सावन मेला के मकसद से ही यह दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में सिलीगुड़ी, वीरपाड़ा, दालखोला के अलावा जयपुर, कोलकाता, दिल्ली, वाराणसी, वीरपाड़ा, मुंबई, लखनउ, अहमदाबाद, दुबई, पटना, गोरखपुर व अन्य जगहों से आये कारोबारियों के करीब 45 स्टॉल लगाये जायेंगे. मनीला राठी ने बताया कि इन स्टॉलों में राखी, भगवान के कपड़े, पूजा-सामग्री, घरों को सजाने वाले सामान समेत कुर्ती, साड़ी, गहने, जड़ाऊं, फुटवेयर, किचन डेकोर, कॉस्मेटिक, लेडिज पर्स आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि एक्जिविशन से हुई आय को सामाजिक कार्यों पर खर्च किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement