सिलीगुड़ी : राजस्थान के जुगलपुरा से जुड़ी एक धार्मिक संस्था श्री राजल-बिंदल शक्तिधाम विकास ट्रस्ट की ऑल इंडिया स्तरीय मीटिंग रविवार को सिलीगुड़ी में आयोजित हुई. यह मीटिंग स्थानीय एसएफ रोड स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. मीटिंग के दौरान ही ऑल इंडिया स्तर पर ट्रस्ट की नयी मैनेजिंग कमेटी का भी गठन हुआ.
Advertisement
राजस्थान से जुड़ी शक्तिधाम विकास ट्रस्ट की मीटिंग आयोजित
सिलीगुड़ी : राजस्थान के जुगलपुरा से जुड़ी एक धार्मिक संस्था श्री राजल-बिंदल शक्तिधाम विकास ट्रस्ट की ऑल इंडिया स्तरीय मीटिंग रविवार को सिलीगुड़ी में आयोजित हुई. यह मीटिंग स्थानीय एसएफ रोड स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. मीटिंग के दौरान ही ऑल इंडिया स्तर पर ट्रस्ट की नयी मैनेजिंग कमेटी का भी गठन […]
ट्रस्ट गठन की खास वजह
मीटिंग को संबोधित करते हुए रामगोपाल जाजोदिया ने कहा कि ट्रस्ट गठन करने की खास वजह यह है कि शक्ति स्वरूपा राजल और बिंदल इन दो दादीजी मंगल गौत्री परिवार की कुल देवी है. दादी का यह परिवार अब केवल राजस्थान या देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैल चुका है. ट्रस्ट का मकसद मंगल गौत्री परिवार को एकजुट कर समाज को विकसित करना है. साथ ही राजस्थान के जुगलपुरा स्थित राजल-बिंदल शक्तिधाम की कृति को पूरी दुनिया में फैलाना है.
शक्तिधाम को नये स्वरूप में ढालने, गौशाला विकसित करने समेत जुगलपुरा में कई सामाजिक कार्यों को भी करना है. मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी और भावी योजनाओं की रूपरेखा का खाका भी तैयार किया गया. कार्यक्रम का संचालन मनीष जाजोदिया (सिलीगुड़ी) ने किया.
नयी मैनेजिंग कमेटी में रामगोपाल जाजोदिया बने अध्यक्ष
केवल सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि राजस्थान समेत देश के विभिन्न प्रांतों में रहनेवाले मंगल गोत्री परिवार से जुड़े सदस्यों ने मीटिंग में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से ही ट्रस्ट की नयी मैनेजिंग कमेटी का गठन हुआ. अध्यक्ष रामगोपाल जाजोदिया (सिलीगुड़ी), महासचिव मुरारी जाजोदिया (गुवाहाटी) व कोषाध्यक्ष सज्जन कुमार जाजोदिया(गुवाहाटी) को बनाया गया है.
वहीं, चेयरमैन ललित प्रसाद जाजोदिया(रायपुर, छत्तीशगढ़), सह-चैयरमेन राम निरंजन जाजोदिया(गुवाहाटी), उप-चैयरमेन रामजी जाजोदिया (मुंबई) व जुगर किशोर जाजोदिया (कोलकाता), उपाध्यक्ष अरूण जाजोदिया (जयपुर-तेजपुर) व संतोष जाजोदिया (कोलकाता), संयुक्त सचिव ओम प्रकाश जाजोदिया(नवगांव), विजय जाजोदिया (सिलीगुड़ी), अश्विनी कुमार मांग्लुनिया (जयपुर) व विनय कुमार जाजोदिया (लक्ष्मणगढ़), संयुक्त कोषाध्यक्ष अरूण कुमार जाजोदिया (जयपुर-सुजानगढ़), जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पवन कुमार जाजोदिया (नवगांव) व परमानंद मांग्लुनिया (सुजानगढ़), प्रचार-प्रसार विभाग का दायित्व पवन कुमार जाजोदिया (गुवाहाटी) व संजय जाजोदिया (कोलकाता) को सौंपा गया है.
वहीं, 13 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति में दिनेश मांग्लुनिया (गुवाहाटी), पवन अग्रवाल (बीटीसी, सिलीगुड़ी), राजकुमार जाजोदिया (सिलीगुड़ी), केदारमल जाजोदिया (सुभाष, सिलीगुड़ी), रतन कुमार सोभासरिया (नवगांव) राज किशोर जाजोदिया (संबलपुर-उड़िसा), पवन कुमार अग्रवाल (किशनगढ़), अभिषेक कनोडिया (दिल्ली), गोपाल जाजोदिया (रंगिया-असम), राम रतन जाजोदिया (अहमदाबाद), राजेश अग्रवाल (सिलीगुड़ी), विशाल जाजोदिया (मुंबई) व दिलीप जाजोदिया (लक्ष्मणगढ़) को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement