9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश में 50 की मौत, उत्तर बंगाल में कालबैसाखी का कहर

अलीपुरद्वार के फालाकाटा में बुजुर्ग महिला की मौत पेड़ गिरने से अलग-अलग जगहों पर कई लोग घायल दिनहाटा : देश के कई हिस्सों में मौसम में आये अचानक बदलाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करीब नौ राज्यों में बारिश, आंधी व बिजली गिरने से 50 लोगों की मौत हो गयी. इस आपदा में 100 […]

अलीपुरद्वार के फालाकाटा में बुजुर्ग महिला की मौत

पेड़ गिरने से अलग-अलग जगहों पर कई लोग घायल

दिनहाटा : देश के कई हिस्सों में मौसम में आये अचानक बदलाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करीब नौ राज्यों में बारिश, आंधी व बिजली गिरने से 50 लोगों की मौत हो गयी. इस आपदा में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान में हुआ है, जहां रात भर बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, बिहार को अलर्ट जारी कर चेताया है कि गुरुवार को गंगा नदी से सटे इलाकों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

उधर, कालबैशाखी ने मंगलवार रात उत्तर बंगाल के कई इलाकों में कहर ढाया. पेड़ गिरने से दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा के स्टेशन मोड़ इलाके में एक घर पर सेमल का पेड़ गिर गया. इसमें रामदाइया हरिजन (65) नामक एक महिला की मौत हो गयी.

इसके अलावा उसी परिवार के तीन लोग कैलास हरिजन, प्रमिला हरिजन और बासंती हरिजन घायल हो गये. घटना के समय सभी नींद में थे. घायलों को फालाकाटा अस्पताल ले जाया गया. कालबैशाखी तूफान में पेड़ गिरने से कूचबिहार जिले के दिनहाटा के खोचाबाड़ी में एक दंपती घायल हो गया. अस्पताल सूत्रों ने जख्मी दंपती की हालत नाजुक बतायी है. उनके नाम अवनि चंद्र बर्मन व स्वप्ना बर्मन हैं. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12.30 बजे दिनहाटा में तेज आंधी शुरू हुई. उस दौरान पास का एक पेड़ बर्मन दंपती के घर पर गिर गया. आंधी थमने पर आसपास के लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में निकाला व दिनहाटा महकमा अस्पताल पहुंचाया.

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड व पूर्वोत्तर राज्यों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. इन राज्यों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने जान-माल के नुकसान पर दुख जताया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. पीएमओ ने कहा कि मौसम के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी. घायलों को 50 हजार रुपये की राशि देने की मंजूरी मिली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel