27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों ने विफल की मोर के शिकार की साजिश

धूपगुड़ी : राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर उसके मांस को खाने की योजना पर दो युवकों ने पानी फेर दिया. घायल मोर को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया गया है. लेकिन तबतक आरोपी अन्य युवक मोर पर लाठी से प्रहार कर चुके थे. इससे मोर के गले व पीठ पर चोट लगी है. […]

धूपगुड़ी : राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर उसके मांस को खाने की योजना पर दो युवकों ने पानी फेर दिया. घायल मोर को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया गया है. लेकिन तबतक आरोपी अन्य युवक मोर पर लाठी से प्रहार कर चुके थे.

इससे मोर के गले व पीठ पर चोट लगी है. घटना धूपगुड़ी के उत्तर आलता गांव के चौरंगी बाजार इलाके में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को एक मोर जलढाका नदी के पास दाना चुग रहा था.
कुछ युवक मोर को मारकर मांस खाने के उद्देश्य से उसे मारने की योजना बनाकर उसका पीछा करने लगे. उस समय गांव के दो युवक चिरंजीत राय व संजय राय वहां से गुजर रहे थे. उनलोगों की नजर मामले पर पड़ने तक मोर को लाठी से दो चार वार किया जा चुका.
इसके बाद मोर किसी तरह से उड़कर एक खेत में जा गिरा. वहां भी कुछ कुत्ते मोर को खाने का प्रयास करने लगे. फिर युवकों ने उसे बचाकर अपने घर ले आया. मामले की सूचना पर्यावरण प्रेमी संगठन डुआर्स नेचर एंड स्नेक लवर्स ऑर्गनाइजेशन को दी गयी.
सूचना पाकर संगठन के सदस्य गांव पहुंचकर घायल मोर को अपने कब्जे में लिया. बिन्नागुड़ी वन्यप्राणी स्क्वाड के वनकर्मियों को भी खभर दी गयी. मोर के गले व पीठ पर लाठी की चोट लगी है. मोर को पशु चिकित्सक से प्राथमिक इलाज कराने के बाद बिन्नागुड़ी वन कर्मियों को सौंप दिया गया.
बिन्नागुड़ी स्क्वाड के रेंजर अर्घदीप राय ने बताया कि घायल अवस्था में मोर मिलने की खबर मिली. गांव पहुंचने पर मोर को वन विभाग को सौंप दिया गया है. उसके गले व पीठ पर चोट लगी है. स्वस्थ्य होने पर उसे जंगल में छोड़ा जायेगा. मोर को सकुशल बचाने के लिए गांव के दोनों युवकों का वनाधिकारी ने धन्यवाद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें