19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियारों के साथ तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दो सेवन एमएम, 10 कट्टा के साथ 50 राउंड कारतूस बरामद मालदा :लोकसभा चुनाव से पहले मालदा जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने भारी संख्या में आग्नेयास्त्र जब्त किया है. रविवार देर रात कालियाचक थाना के मोजामपुर इलाके के पहाड़पुर मोड़ के पास छापेमारी कर आग्नेयास्त्रों के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को […]

दो सेवन एमएम, 10 कट्टा के साथ 50 राउंड कारतूस बरामद

मालदा :लोकसभा चुनाव से पहले मालदा जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने भारी संख्या में आग्नेयास्त्र जब्त किया है. रविवार देर रात कालियाचक थाना के मोजामपुर इलाके के पहाड़पुर मोड़ के पास छापेमारी कर आग्नेयास्त्रों के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक केस दर्ज है. मामले की छानबीन जारी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम अब्दुल सलाम, हबिबुर रहमान एवं अब्दुल रोहन है. आरोपियों के पास से 10 कट्टा, दो सेवन एमएम पिस्टल एवं 50 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को अनुमान है कि इन हथियारों को बदमाशों ने झारखंड से अवैध तौर पर लाया है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान इलाके में आतंक फैलाने के लिए हथियार लाये गये थे. गुप्त सूचना के आधार पर कालियाचक थाना पुलिस ने मोजामपुर इलाके के पहाड़पुर मोड़ में छापेमारी की. पहाड़पुर मोड़ पर एक बैग में हथियारों को लेकर आरोपी किसी के पास बेचने की योजना बना रहे थे.

लेकिन बिक्री से पहले ही आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि तीनों आरोपी मोजामपुर इलाके के निवासी है. उनके खिलाफ बमबारी, छिनतई, संघर्ष, हत्या सहित कई संगीन आरोपों में मामला दर्ज है. लंबे समय से वे इलाके में वांछित थे. काफी दिनों से यह लोग फरार चल रहे थे. चुनाव सामने आते ही हथियार बेचने निकल पड़े. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि आग्नेयास्त्र सहित तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है. कालियाचक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें