धूपगुड़ी : रूपा गांगुली के रोड शो से लौटते समय भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. घटना में दो भाजपा कार्यकर्ता जख्मी हुए है. यह घटना धूपगुड़ी के झाड़लता 2 नंबर गांव के खुट्टीमारी के कलार खास मोड़ में हुई है. घायलों के नाम अद्यनाथ मंडल (65) व प्रफुल्ल मंडल (50) है.
Advertisement
रूपा गांगुली के रोड शो से लौट रहे भाजपा समर्थकों पर हमला, दो लोग घायल
धूपगुड़ी : रूपा गांगुली के रोड शो से लौटते समय भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. घटना में दो भाजपा कार्यकर्ता जख्मी हुए है. यह घटना धूपगुड़ी के झाड़लता 2 नंबर गांव के खुट्टीमारी के कलार खास मोड़ में हुई है. घायलों के नाम अद्यनाथ मंडल (65) व प्रफुल्ल मंडल (50) है. चुनाव करीब आते […]
चुनाव करीब आते ही धूपगुड़ी ब्लॉक में हिंसा की घटनाएं तेज होने लगी है. आरोप है कि शनिवार रात रूपा गांगुली की रैली से घर लौटते समय तृणमूल नेता मधु विश्वास व उसके साथियों ने मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया. वह भाजपा की रैली में क्यों चले गये इसका कारण पूछा गया.
आरोप है कि उनपर लाठी व अन्य हथियारों से वार किया गया. इससे 50 व 65 वर्षीय बुजुर्ग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाजपाइयों को धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़ितों से मिलने धूपगुड़ी नगरपालिका के 8 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद कृष्ण राय अस्पताल पहुंचे.
भाजपा पार्षद कृष्ण पद राय ने कहा कि इस तरह से तृणमूल के गुंडा बाहिनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है. सत्ताधारी पार्टी पंचायत चुनाव जैसे ही हिंसा का माहौल तैयार करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इसकी शिकायत की गयी है. वहीं तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने आरोप को झुठा बताया. कहा अमित शाह जहां भी सभा करते हैं उस इलाके में अशांति फैल जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement