बागडोगरा : तृणमूल के नक्सलबाड़ी-1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष तथा पंचायत समिति में विरोधी दल नेता आनंद घोष एक सड़क दुर्घटना में बाल- बाल बचे. मंगलवार शाम बागडोगरा 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ईंट लदा ट्रक उनकी गाड़ी को धक्का मारकर घसीटते हुए 200 मीटर तक ले गया. घटना में गाड़ी बुरी तरह से टूट-फूट गयी है.
हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आयी है. घटना की खबर पाकर तृणमूल के जिला सचिव उत्पल घोष, अंचल अध्यक्ष प्रशांत दत्त मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. एक अन्य घटना में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के 2 नंबर गेट के सामने सिलीगुड़ी से पटनागामी एक यात्रीवाही बस चालक के साथ स्कूटी चालक का विवाद हो गया.
स्कूटी चालक बस के सामने का शीशा तोड़कर बस की चाभी लेकर चला गया. शिकायत पर माटीगाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन चाभी नहीं रहने के कारण लंबे समय तक बस सड़क पर खड़ी रही. माटीगाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि लगभग एक घंटे तक बस खड़ी रही. बसयात्री अन्य बसों में सवार होकर चले गये.