सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक बार फिर से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ अभियान चलाया है. बुधवार को सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में यह अभियान चलाया गया. काफी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी प्रधान नगर थाना इलाके में पहुंचे. उसके बाद प्रधान नगर थाने से लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन तक दुकानों में छापेमारी की गई
.इस बार नगर निगम की टीम ने ना केवल बड़ी दुकानों बल्कि फुटपाथ पर लगने वाली छोटी दुकानों पर भी प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पकड़ने के लिए छापामारी की. इस दौरान करीब 15 किलो प्लास्टिक कैरीबैग जब्त किए गए. कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है. इसके साथ ही कई दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस भी नगर निगम ने जब्त तक कर लिया है.
इनलोगों को 48 घंटे के अंदर नगर निगम से संपर्क करने के लिए कहा गया है. नगर निगम के अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी नगर निगम ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया है. तब दुकानदारों को चेतावनी देकर एवं जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता था. इस बार नगर निगम ने सख्ती दिखाई है.
प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं. ना केवल दुकानदारों बल्कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग करने वाले राहगीरों एवं खरीदारों को भी नगर निगम ने पकड़ा है.
जो लोग प्लास्टिक कैरी बैग में कुछ सामान लेकर कहीं जा रहे थे, उन पर भी जुर्माना लगाया गया है. उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई है. नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 1550 रूपये जुर्माने के रुप में वसूल किए गए.