अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार नगरपालिका में नगरपालिका के 20 वार्डों में कुल मिलाकर 251 लोगों को 43 लाख 60 हजार रुपए का अनुदान और सेवाओं का वितरण किया गया. अलीपुरद्वार के नगरपालिका हॉल में एक कार्यक्रम के द्वारा सुविधायें प्रदान की गयी है. इस दौरान अलीपुरद्वार विधायक सौरभ चक्रवर्ती, उप प्रभागीय अधिकारी कृष्णभ घोष भी मौजूद रहे.
विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के साथ है. आज बहुत सारी सुविधाएं आम लोगों के बीच बांटी गयी है. अलीपुरद्वार नगरपालिका की ओर से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देकर सहायता प्रदान किया गया. इसके अलावा 68 लोगों को प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये, गीतांजली प्रकल्प के छह लोगों को एक इंस्टॉलमेंट का एक लाख 75000 रुपये, आवास योजना और राजवंशी आवास योजना की ओर से दो लोगों को 90000 रुपये का पहला किश्त दिया गया.
हाउस फॉर ऑल योजना की 43 लोगों को एक इंस्टॉलमेंट के 21 लाख 50 हजार रुपये, नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम के 27 लोग को 10 लाख 80 हजार रुपए का चेक दिया गया. अलीपुरद्वार के उप प्रभागीय आधिकारिक कृष्णाभ घोष ने बताया कि सरकारी सुविधाएं आम आदमियों को दी गयी है. कुल मिलाकर आज 43 लाख 6000 रुपए का चेक बांटा गया.