कूचबिहार : खुद वह आर्थिक कारणों से माध्यमिक तक की पढ़ाई नहीं कर सका था. आज वह टोटो चलाकर अपने परिवार का निर्वाह करता है. इसलिये उसे पढ़ाई नहीं करने की कीमत समझ में आ रही है. इसी वजह से कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत कालीघाट रोड का निवासी मोहम्मद मुस्तफा इस बार माध्यमिक परीक्षार्थियों को मुफ्त में परीक्षा केंद्र तक ले जा रहा है.
उसके इस प्रयास की चारों ओर प्रशंसा मिल रही है. मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि वह आर्थिक परेशानियों के चलते खुद माध्यमिक परीक्षा नहीं दे सका था. इसका उसे हमेशा मलाल रहता है. इसलिये उसने तय किया है कि वह मुफ्त में परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचायेगा. उसने बताया कि कई बार रुपए की कमी या समय के अभाव में छात्र छात्रायें वाहन से नहीं जा पाते.
उनकी सुविधा के लिये उसने यह मुहिम शुरु की है. इसके लिये वह परीक्षार्थियों से किराया नहीं लेगा. उसकी यह नि:शुल्क सेवा सुबह 9 बजे से लेकर शाम तक रहेगी. हालांकि उसने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा केवल और केवल माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिये रहेगी. उल्लेखनीय है कि मो. मुस्तफा स्वयंसेवी संगठन ब्लड डोनर्स आर्गनाइजेशन का सदस्य भी है.
वह स्थापना काल से ही इस संगठन से जुड़ा है. उसने बताया कि उसने खुद चौथी कक्षा तक की पढ़ाई की है. आर्थिक परेशानियों के चलते वह आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख सका.