मेटेली : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोरुमारा के वनांचल में मंगलवार से दो दिवसीय गैंडों की गणना का काम शुरु हो रहा है जिसकी तैयारी आज अंतिम चरण में रही. इस राइनो सेंसस को लेकर गोरुमारा के मूर्ति टेंट में सोमवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें वनकर्मियों के अलावा विभिन्न पर्यावरण एवं वन्य प्राणी प्रेमी संगठनों के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
Advertisement
मेटेली : आज से शुरू होगी गैंडों की दो दिवसीय गणना
मेटेली : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोरुमारा के वनांचल में मंगलवार से दो दिवसीय गैंडों की गणना का काम शुरु हो रहा है जिसकी तैयारी आज अंतिम चरण में रही. इस राइनो सेंसस को लेकर गोरुमारा के मूर्ति टेंट में सोमवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें वनकर्मियों के अलावा विभिन्न पर्यावरण एवं […]
इस शिविर में जलपाईगुड़ी डिवीजन के पांच रेंज और 24 पर्यावरण प्रेमी संगठन भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण देने वालों में सीसीएफ उज्ज्वल घोष, डीएफओ निशा गोस्वामी, एडीएफओ बादल देवनाथ और राजू सरकार शामिल हैं. सूत्र ने बताया कि गणना में इस बार 18 कुनकी हाथियों की मदद ली जायेगी. पर्यावरण प्रेमी संगठन के संयोजक अनिमेष बोस ने बताया कि इस बार की गणना में ज्यादा संख्या में स्वयंसेवी संगठनों को लिया गया है. इस बार गैंडों की संख्या बढ़ सकती है.
सीसीएफ उज्ज्वल ने बताया कि गैंडों की यह गणना पूरे उत्तर बंगाल में की जायेगी. इस बार डाइरेक्ट साइटिंग के अलावा गैंडों के मल की डीएनए जांच भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि पिछले बार की गणना 2015 में हुई थी. उस समय कुल 53 गैंडों की जानकारी मिली थी. उसके बाद कई गैंडों की मौत शिकारियों के हाथों हो चुकी है. हालांकि इस बीच कई शावकों के जन्म से इनकी संख्या बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement