दिनहाटा : एक बार फिर जनबहुल इलाके में शराब की दुकान खुलवाने के खिलाफ सड़क पर उतर आयीं. रविवार को मदनमोहन बाड़ी बाइपास की जनबहुल इलाके में यह दुकान एक बार फिर खोलने की कोशिश हुई तो महिलाओं ने बाइपास सड़क पर अवरोध कर दिया. उसके बाद ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारी महिलाओं […]
दिनहाटा : एक बार फिर जनबहुल इलाके में शराब की दुकान खुलवाने के खिलाफ सड़क पर उतर आयीं. रविवार को मदनमोहन बाड़ी बाइपास की जनबहुल इलाके में यह दुकान एक बार फिर खोलने की कोशिश हुई तो महिलाओं ने बाइपास सड़क पर अवरोध कर दिया. उसके बाद ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारी महिलाओं से बात की.
उसके बाद ही पुलिस ने दुकान में ताला जड़ दिया. यह जानकारी आंदोलनकारी रेबा राय, भगवती बर्मन, कना दास ने दी है. पुलिस ने बताया कि जनबहुल इलाके में शराब की दुकान खोलने को लेकर महकमा शासक कार्यालय में परवर्ती बैठक तक दुकान बंद रहेगी.
आंदोलनकारी महिलाओं ने बताया कि जनबहुल इलाकों में शराब की दुकानें कुकुरमुत्तों की तरह खुल रही हैं. उन्होंने बताया कि इस इलाके में आसपास दो प्राइमरी स्कूल के अलावा कॉलेज और एक धार्मिक स्थल है. ऐसे इलाके में प्रशासन ने आखिर क्या सोचकर शराब की दुकान का लाइसेंस जारी किया. शराब की बिक्री से इलाके के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं.
घर घर में अशांति मची रहती है. इसलिये उन्होंने तय किया है कि किसी भी सूरत में वे यहां शराब की दुकान नहीं चलने देंगी. उन्होंने बताया कि कई रोज पहले उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ करने के अलावा पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है.
मंगलवार को भी उन्होंने घंटे भर तक पथावरोध किया था. उसके बाद पुलिस ने आश्वस्त किया था कि दुकान नहीं खुलेगी. लेकिन रविवार को फिर से दुकान खोलने का प्रयास किया गया. महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर दुकान खोली गयी तो महिलाएं लगातार आंदोलन करेंगी.