दार्जिलिंग : आसन्न लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से हार और जीत का निर्णय तय हो जायेगा. रविवार को यह बात गोरामुमो के केन्द्रीय नेता एवं पूर्व प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने कही है. नीरज जिम्बा ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस या भाजपा में किसको वोट देना है यह मतदाताओं का विषय है.परन्तु लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से हार और जीत का निर्णय गोरामुमो तय करेगा.
गोजमुमो (विनय गुट) के अध्यक्ष विनय तमांग और उनके कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग सीट से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही भाजपा मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने की बात कह रही है.
लेकिन इस तरह की बयानबाजी करने वालों को सब से पहले यह बात भी सोचना जरूरी है कि चुनाव में प्रत्येक राजनैतिक दल एक चुनाव कमेटी का गठन करती है और उक्त चुनाव कमेटी हरेक सीट का सर्वे कर सुरक्षित और चुनौतीपूर्ण सीटों का आकलन करती है.