Advertisement
मंत्री गौतम देव ने पुस्तक मेला का किया उद्घाटन
सिलीगुड़ी : साहित्य के साथ लोगों को जोड़ने के लिए गुरुवार से सिलीगुड़ी के कंचाजंघा स्टेडियम के मेला प्रांगण में ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से 36वें उत्तर बंगाल पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के साथ अभिनेता सास्वत चटर्जी ने दीप जलाकर […]
सिलीगुड़ी : साहित्य के साथ लोगों को जोड़ने के लिए गुरुवार से सिलीगुड़ी के कंचाजंघा स्टेडियम के मेला प्रांगण में ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से 36वें उत्तर बंगाल पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के साथ अभिनेता सास्वत चटर्जी ने दीप जलाकर किया.इससे पहले पुस्तक मेले की सफलता के लिए एक रैली भी निकाली गई.
गुरुवार सुबह आयोजित रैली स्थानीय कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से निकलकर अस्पताल मोड़, वेनस मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरी.रैली में विभिन्न स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ के लोग हाथों में प्लेकार्ड तथा बैनर लेकर लोगों को जागरुक करते दिखे.
रैली के बाद शाम को कंचनजंघा स्टेडियम मेला मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों बीच मेले का उद्घाटन किया गया. आयोजक संगठन के अध्यक्ष नारायण दास ने बताया कि भले ही आज मेले का उद्घाटन किया गया हो, लेकिन लोगों के लिए 23 नवंबर दोपहर के 2 बजे से रात 8 बजे तक मेले को खोला जायेगा.
प्रवेश टिकट मूल्य 10 रुपये है. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे अगर विद्यालय का पोशाक पहन कर मेले में आते हैं तो उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. श्री दास के अनुसार इस वर्ष पुस्तक मेले में सिलीगुड़ी, कोलकाता, दिल्ली, मेरठ व अन्य शहरों से 80 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. बड़े-बड़े प्रकाशक भी मेले में भाग लेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री और अभिनेता के साथ नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार, नांटू पाल व अन्य उपस्थित थे.
अठारोखायी में पुस्तक मेला का आयोजन चार दिसम्बर से
बागडोगरा : पांचवां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेले का आयोजन अठारोखायी के सार्वजनिक खेला मैदान में किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 4 दिसंबर को होगी. 10 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे. पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष तथा सिलीगुड़ी के एसडीओ सिराज दानेश्वर ने यह जानकारी दी.
बृहस्पतिवार को वह अठारोखायी ग्राम पंचायत में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में भी पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. जहां शहरी क्षेत्र के लोग आएंगे .ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अठारोखायी में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें उत्तर बंग विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान, सामाजिक संगठन एवं प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के लोकल लाइब्रेरी अथॉरिटी की ओर से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement