Advertisement
डायना नदी के किनारे मृत हिरण बरामद, गाड़ी के धक्के से एक अन्य हिरण घायल
मयनागुड़ी : एक वयस्क मादा सांभर हिरण का शव डायना नदी के समीप देवपाड़ा चाय बागान इलाके में मिली. वहीं सोमवार की रात चापड़ामाड़ी झालंग के रास्ते पर किसी अज्ञात गाड़ी के धक्के से एक अन्य हिरण घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है. जानकारी मिली है कि मंगलवार दोपहर को चाय बागान के एक […]
मयनागुड़ी : एक वयस्क मादा सांभर हिरण का शव डायना नदी के समीप देवपाड़ा चाय बागान इलाके में मिली. वहीं सोमवार की रात चापड़ामाड़ी झालंग के रास्ते पर किसी अज्ञात गाड़ी के धक्के से एक अन्य हिरण घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है.
जानकारी मिली है कि मंगलवार दोपहर को चाय बागान के एक स्थान पर वनकर्मियों ने सांभर का शव पड़ा देखा. सांभर के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सांभर के पोस्टमार्टम के लिए बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ स्क्वाड के वन कर्मियों ने उसे लाटागुड़ी प्रकृती पर्यवेक्षण केंद्र में ले गये. रेंजर जलधर राय ने बताया कि सांभर के मरने का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
दूसरी ओर से एक गाड़ी के धक्के से एक हीरण घायल हो गया. सोमवार रात चापड़ामाड़ी झालंग के रास्ते में घटी है. जानकारी मिली है कि एक गाड़ी ने सांभर को धक्के मारकर निकल गया. इसके बाद उसे लाटागुड़ी प्रकृति परिचिति परिसर में इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं इलाज चल रहा है. उसके सामने का पैर टूट गया है व सिर पर भी चोट लगा है. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि उसके इलाज के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement