19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ एवं भविष्य निधि का पैसा नहीं जमा करने का आरोप, सरकार चाय बागान प्रबंधन पर करे कार्रवाई : ठकुरी

दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के पीएफ एवं भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं करने वाले चाय बागानों पर गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन ने कार्यवाई करने का मांग की है. इसकी जानकारी स्थानीय दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में रविवार को गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के […]

दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के पीएफ एवं भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं करने वाले चाय बागानों पर गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन ने कार्यवाई करने का मांग की है. इसकी जानकारी स्थानीय दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में रविवार को गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केंद्रीय महासचिव भरत ठकुरी और प्रचार-प्रसार सचिव मिलन ने दी.
उन्होंने कहा कि कुछ चाय बागान प्रबंधन ने श्रमिकों को पीएफ का पैसा संबंधित विभाग में जमा नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में करीब 87 चाय बागान हैं. जिसमें 13 से 14 चाय बागान प्रबंधन ने श्रमिकों के पीएफ का पैसा जमा नहीं किया है.
चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों की कमाई से 12 प्रतिशत पीएफ के लिये कटौती करते है और उक्त धनराशि को भविष्य निधि कोष में जमा करते हैं. जजो अवकाश प्राप्त करने के बाद धनराशि श्रमिकों को दी जाती है. परंतु पहाड़ के 13 से 14 चाय बागान प्रबंधन ने श्रमिकों की पीएफ राशि अभी तक जमा नही की है. नियम के तहत श्रमिकों की पीएफ राशि तीन महिना के भीतर जमा नहीं करने पर प्रबंधन के खिलाफ कार्यवायी करने का प्रावधान है.
लेकिन पिछले अप्रैल महिने से लेकर आज तक पहाड़ के 13 से 14 चाय बगानों में पीएफ एंव भविष्य निधि राशि जमा नहीं की गयी है. इसके बावजूद भी उक्त चाय बगानों पर कार्यवायी नहीं करने का आरोप दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय महासचिव भरत ठकुरी और प्रचार-प्रसार सचिव मिलन प्रधान ने लगाया है.
चाय श्रमिकों के ऐरियर के संदर्भ में महासचिव ठकुरी ने सीधा कहा कि पिछले कुछ माह पहले पहाड़ के चाय श्रमिकों का पूजा बोनस को लेकर कोलकाता में बैठक आयोजित हुआ था. दो दिन तक जारी उक्त बैठक में 15 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस तय किया गया था. लेकिन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन ने 15 प्रतिशत पूजा बोनस से श्रमिकों को दशहरा और दीपावली का पर्व मनाना काफी मुश्किल होने की बात बताते हुये श्रमिकों के एरियर का पैसा दीपावाली से पहले वितरण करने की मांग की थी.
जिसके तहत पिछले कुछ सप्ताह पहले घूमती चाय बागान, जमखाना चाय बगान आदि में वितरण भी किया गया. लेकिन पहाड़ के कुछ श्रमिक संगठनों के नेतृत्वगणों ने जनता को भ्रम में डालने के लिये तरह-तरह का गलत प्रचार-प्रसार कर रही है. जिसको हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं.
दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय महासचिव भरत ठकुरी ने गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कस यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तमांग पर कटाक्ष करते हुये ठकुरी ने कहा कि बंदर अपना घर भी नहीं बनाता है और दूसरों के घरों को भी तोड़ देता है. गोरामुमो का श्रमिक संगठन ने श्रमिकों के हित में ऐसा कोई काम नही किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें