Advertisement
नग्न अवस्था में होस्टल में घुसा युवक, सुरक्षा गार्ड की तैनाती व सीसीटीवी लगाने की मांग
बागडोगरा : उत्तर बंग विश्वविद्यालय के अधीन लॉ कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नंग धड़ंग युवक हॉस्टल में घुस गया. उसके बाद हॉस्टल में रह रही छात्राओं में खलबली मच गई. चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां आ गए और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई […]
बागडोगरा : उत्तर बंग विश्वविद्यालय के अधीन लॉ कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नंग धड़ंग युवक हॉस्टल में घुस गया. उसके बाद हॉस्टल में रह रही छात्राओं में खलबली मच गई. चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां आ गए और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की.
बाद में उसे माटीगाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस का मानना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार लगता है.इधर, इस घटना के बाद गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं काफी डरी हुई हैं. इनलोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. तृणमूल छात्र परिषद ने गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की भी मांग की गई है.
टीएमसीपी का कहना है कि कुछ दिन पहले भी कुछ बदमाश हॉस्टल में घुस आए थे. तब भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की गई थी. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई. हॉस्टल में रहने वाली सुचिता राय, सुमिता घीसिंग, भूमिका शर्मा आदि ने बताया कि सुबह जब वह लोग अपने कमरे से निकली तो एक युवक को हॉस्टल परिसर में घूमते देखा. उसने कपड़े नहीं के बराबर पहन रखे थे.
उसे देख कर वह लोग डर गई और अपने-अपने कमरे में चली गई. इन छात्राओं ने आगे बताया कि उस युवक के साथ दो और बदमाश थे, जो मौका देख कर भाग गए.
इन बदमाशों ने हॉस्टल के मेन स्वीच को भी काट दिया था. यह लोग हॉस्टल परिसर में संभवत चोरी चकारी के लिए आए हों.गे बाद में उस युवक को सभी ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गई. माटीगाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवक को अपने कब्जे में ले लिया. वह मार पिटाई में बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी चिकित्सा उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रही है. टीएमसीपी के जिला उपाध्यक्ष अनिमेष मालाकार, कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन वैश्य भी घटना की सूचना मिलते ही हॉस्टल पहुंचे.
इनलोगों ने तत्काल हॉस्टल परिसर में सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की. आज की घटना
की जानकारी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसे सिलीगुड़ी में भी कई स्थानों पर घूमते फिरते देखा गया है. छात्राएं भले ही दो अन्य युवकों के भी के भी होने की बात कर रही हैं लेकिन और कोई युवक हॉस्टल परिसर में नहीं था. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement