Advertisement
चाय श्रमिकों को मिलेगा 15% बोनस
दार्जिलिंग : पहाड़ के चाय बागानों के श्रमिकों को 15 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस का भुगतान किया जायेगा. गुरुवार देर रात इस आशय की सहमति गोजमुमो के श्रमिक संगठन और मालिक पक्ष के बीच बनी. लेकिन समझौता पत्र पर गोरामुमो, क्रामाकपा, माकपा और जन आन्दोलन पार्टी के श्रमिक संगठनों ने हस्ताक्षर नहीं किये. […]
दार्जिलिंग : पहाड़ के चाय बागानों के श्रमिकों को 15 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस का भुगतान किया जायेगा. गुरुवार देर रात इस आशय की सहमति गोजमुमो के श्रमिक संगठन और मालिक पक्ष के बीच बनी. लेकिन समझौता पत्र पर गोरामुमो, क्रामाकपा, माकपा और जन आन्दोलन पार्टी के श्रमिक संगठनों ने हस्ताक्षर नहीं किये. उनका कहना है कि 20 प्रतिशत से कम की दर पर पूजा बोनस स्वीकार्य नहीं है.
उल्लेखनीय है कि गत 3 अक्तूबर को कोलकाता के एक होटल में पहाड़ के चाय बगानों में कार्यरत श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर मालिक पक्ष और श्रमिक संगठनों के बीच पहले चरण की बैठक हुई थी. उस दिन बैठक में मालिक पक्ष ने पिछले साल 104 के बंद का हवाला देते हुए 8.33 प्रतिशत से ज्यादा पूजा बोनस देने से इन्कार किया था, जबकि श्रमिक संगठन 20 प्रतिशत की मांग कर रहे थे. पहले दिन बैठक विफल रहने पर मालिक पक्ष ने 4 अक्तूबर को फिर बैठक बुलायी.
रात करीब 11 बजे के आसपास 15 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस के समझौते पर हस्ताक्षर हुए. लेकिन गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन, क्रामाकपा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स चिया कमान मजदूर यूनियन, जाप के श्रमिक संगठन और सीटू श्रमिक नेताओं ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये. यह बात क्रामाकपा के श्रमिक संगठन के केन्द्रीय सह-सचिव सुनील राई ने बतायी. उन्होंने कहा : हमलोगों ने शुरू से ही 20 प्रतिशत पूजा बोनस के पक्ष में थे, परंतु बैठक में 15 प्रतिशत की बात हुई. इस पर गोजमुमो के श्रमिक संगठन ने समर्थन जताया, पर हम लोग बैठक से बाहर निकल गये.
इस संदर्भ में गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष करुण गुरुंग ने बताया कि बैठक में हमलोगों ने भी 20 प्रतिशत की दर से पूजा बोनस की मांग उठायी. इस पर मालिक पक्ष ने 2017 में 104 दिन हुए बन्द से काफी नुकसान होने की बात रखी. अंत में 15 प्रतिशत की दर पर समझौता हुआ. दूसरे श्रमिक संगठनों का समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करना या नहीं करना उनलोगों का विषय है, लेकिन हमलोगों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है. समझौते के अनुसार, आगामी 10 अक्तूबर तक पहाड़ के सभी चाय बागानों में पूजा बोनस दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement