Advertisement
कूचबिहार : पुणे से गिरफ्तार आरोपियों को लाया गया कूचबिहार
कूचबिहार : कूचबिहार कॉलेज के द्वितीय वर्ष का छात्र माजिद अंसारी हत्याकांड में हाल ही में महाराष्ट्र से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों लोगों को सोमवार को कूचबिहार अदालत में पेश किया गया. लेकिन कागजात पूरा नहीं होने के कारण उन्हें एक दिन के जेल हिरासत में भेजा गया. मंगलवार […]
कूचबिहार : कूचबिहार कॉलेज के द्वितीय वर्ष का छात्र माजिद अंसारी हत्याकांड में हाल ही में महाराष्ट्र से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों लोगों को सोमवार को कूचबिहार अदालत में पेश किया गया. लेकिन कागजात पूरा नहीं होने के कारण उन्हें एक दिन के जेल हिरासत में भेजा गया. मंगलवार को उनलोगों को फिर अदालत में पेश किया जायेगा.
जानकारी मिली है कि माजिद हत्याकांड के घटना में आरोपी एवं उसके परिवारवालों का फोन काफी दिनों से ट्रैक किया जा रहा था. इसी से पुलिस को पता चला कि कुछ लोगों के अकाउंट में कूचबिहार से रुपए ट्रांसफर हो रहे है.
इसके आधार पर कोतवाली थाना से एक टीम पूणे पहुंची. वहां की पुलिस की मदद से तीन लोगों को पुलिस ने खोज निकाला व कूचबिहार में खबर भेजी. फिर कोतवाली थाना आईसी समीर पाल रवाना हुए.
बुधवार शाम पूणे के चतुर सिंह पुलिस स्टेशन के पास ग्रीन बार से तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी को तीनों युवक को नाम लोटस उर्फ शावन हक, नवाब हेदायतुल्ला एवं संजीत सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी कूचबिहार जिले का निवासी है. माजिद अंसारी हत्याकांड में लगभग सभी आरोपी को गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन मुख्य आरोपी अभिजीत बर्मन को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement