Advertisement
सिलीगुड़ी : पति व ससुरालवालों के खिलाफ एयरहोस्टेस पहुंची थाना, मानसिक उत्पीड़न व जानलेवा हमले का लगाया आरोप
सिलीगुड़ी : एक एयरहोस्टेस ने अपने पति और ससुरालवालों पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करने का आरोप लगाया है. पेशे से एयरहोस्टेस मनीषा गुरुंग (25) ने इस संबंध में माटीगाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है. मनीषा का आरोप है कि उसका पति मनीष योंजन उसकी ही एयरहोस्टेस दोस्त निकिता गुरुंग के साथ कई महीनों […]
सिलीगुड़ी : एक एयरहोस्टेस ने अपने पति और ससुरालवालों पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करने का आरोप लगाया है. पेशे से एयरहोस्टेस मनीषा गुरुंग (25) ने इस संबंध में माटीगाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है. मनीषा का आरोप है कि उसका पति मनीष योंजन उसकी ही एयरहोस्टेस दोस्त निकिता गुरुंग के साथ कई महीनों से लिव-इन रिलेशन में है.
मामला खुलने पर ससुरालवाले उल्टा पति का ही साथ दे रहे हैं. इतना ही नहीं, पति और ससुरालवाले उस पर समाज विरोधी तत्वों से जानलेवा हमला तक कराने का प्रयास कर रहे हैं. मनीषा ने बताया कि उसका ससुराल दार्जिलिंग जिले के रंगली रंगलियेट में है, जबकि मायका अलीपुरद्वार जिले के जलढाका थाने के दलगांव में है. मनीषा और मनीष का एक चार साल का बेटा भी है.
मनीषा का कहना है कि इस मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाने के लिए दो दिन पहले यानी 31 जुलाई को पति मनीष ने माटीगाड़ा के कदमतला स्थित दुर्गामंदिर में मीटिंग करना तय किया था.
मीटिंग में कदमतला समाज कल्याण समिति के लोगों को भी ससुरालवालों ने आमंत्रित कर रखा था. बकौल मनीषा, वह मीटिंग में अपने माता-पिता और मायके के तकरीबन 20 सदस्यों के साथ जैसे ही पहुंची, पहले से लाठी-डंडे, धारदार हथियारों के साथ मौजूद समाज विरोधी तत्वों ने उन पर हमला बोल दिया. वे लोग किसी तरह जान बचाकर भागे और माटीगाड़ा थाना पहुंचे.
मनीषा ने अपने पति मनीष योंजन, सास गीता तमांग, ससुर अशोक कुमार योंजन, ननद डॉली के अलावा देव कुमार, प्रदीप कुमार, संध्या ठकुरी और अपनी एयरहोस्टेसे दोस्त निकिता गुरुंग के विरुद्ध माटीगाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. अब मनीषा अपने बेटे को पाने के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है.
माटीगाड़ा थाना सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार, पुलिस ने 1 अगस्त को आइपीसी की धारा 498ए/ 494/ 325/ 506/ 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे मामले से जुड़े दस्तावेजों, तस्वीरों, सीडी आदि अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया नामक एक एनजीओ भी मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आया है. एनजीओ के नेशनल चेयरमैन दिवस लामा ने पीड़िता व उसके पूरे परिवार को आश्वस्त किया है कि कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पूरा संगठन अंत तक साथ रहेगा और इंसाफ दिलाकर ही दम लेगा. इधर, इन सभी आरोपों के सबंध में आरोपी मनीष से उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
वर्ष 2011 में मनीषा और मनीष ने किया था प्रेम विवाह
शिकायतकर्ता मनीषा ने बताया कि मनीष के साथ उसका प्रेम विवाह हुआ है. दोनों ने 16 दिसंबर, 2011 को भागकर विवाह किया था. बाद में दोनों परिवारों की रजामंदी से दिसंबर 2012 और फरवरी 2013 में सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह हुआ. पढ़ाई के दौरान ही दोनों ने विवाह किया था. कदमतला में अपने पति के साथ किराये के मकान में रहकर मनीषा ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से 2015 में बीए और एलएलबी किया. इसके बाद एक वर्ष तक सिलीगुड़ी कोर्ट में सीनियर वकील के अधीन प्रैक्टिस भी की. इसी बीच उन दोनों के बेटे का जन्म हुआ.
बाद में रुपये के लिए पति और सास-सुसर के अत्याचार से परेशान होकर ससुरालवालों की रजामंदी से ही उसने एयरहोस्टेस की नौकरी के लिए 2016 के दिसंबर में आवेदन किया. 2017 के अप्रैल में वह नौकरी के लिए बेंगलुरू चली गयी. उसी वर्ष अगस्त में पति और बेटे भी उसके पास आ गये. मनीषा यहां अपनी चार एयरहोस्टेस दोस्तों के साथ किराये पर रहती थी.
इनमें दार्जिलिंग की निकिता गुरुंग भी थी. वह हमेशा बीमारी के बहाने छुट्टी पर रहती थी. इस दौरान निकिता और मनीष में नजदीकी बढ़ी. इसकी भनक उसे भी लगी. गत 29 जुलाई की सुबह दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक फ्लैट में उसने निकिता और मनीष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement