Advertisement
नामांकन पर रोक हटवाने के लिए कोशिश जारी
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल डेंटल मेडिकल कॉलेज में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार इस सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन बंद है. काउंसिल द्वारा बतायी गयी खामियों को दूर करने की कोशिश डेंटल कॉलेज प्रबंधन कर रहा है. निर्माण कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर आर्थिक आवंटन किये जा रहे […]
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल डेंटल मेडिकल कॉलेज में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार इस सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन बंद है. काउंसिल द्वारा बतायी गयी खामियों को दूर करने की कोशिश डेंटल कॉलेज प्रबंधन कर रहा है. निर्माण कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर आर्थिक आवंटन किये जा रहे हैं.
बुधवार से डेंटल कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का काम शुरू किया जा रहा है. ये जानकारियां देते हुए रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि नामांकन फिर से शुरू हो सके इसके लिए तैयारी की जा रही है.
उत्तर बंगाल डेंटल मेडिकल कॉलेज की स्थिति दयनीय है
काफी समय से डीसीआइ आवश्यक बुनियादी ढांचे में सुधार करने की बात कह रही थी. लेकिन कोई सुधार न होते देखे डीसीआइ ने इस सत्र में नामांकन की अनुमति नहीं दी. उत्तर बंगाल डेंटल मेडिकल कॉलेज में बीडीएस कोर्स के लिए 50 सीटें थीं. लेकिन इन सीटों के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव देखकर डीसीआइ ने नामांकन बंद रखने का निर्देश दे रखा है. डेंटल कॉलेज में विद्यार्थियों के क्लास की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके लिए उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के थियेटर में जाना पड़ता है. लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं है. इसके अतिरिक्त लेक्चर थियेटर, डेंटल टेबल आदि की भी व्यवस्था नहीं है.
डेंटल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति की बैठक में इन सभी मसलों पर चर्चा हुई
समिति के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि डीसीआई के अनुसार सुविधाओं के लिए कार्य जारी है. राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में निर्माण कार्य किया जा रहा है. लेक्चर थियेटर आदि के लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है. अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इधर, बुधवार से डेंटल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का काम शुरू किया जा रहा है. फिलहाल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आर्थिक आवंटन मुहैया करा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement