Advertisement
21 दिनों से लापता सेना के जवान का शव बरामद
सिलीगुड़ी : 21 दिन से लापता भारतीय सेना के जवान का शव एक पेड़ से लटका मिला है. इस घटना से सेना में भी खलबली मची हुई है. मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी से सटे सालूगाड़ा स्थित सैनिक छावनी के पीछे बैंकुठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के सालूगाड़ा रेंज से जवान का शव बरामद हुआ. जानकारी मिलते ही […]
सिलीगुड़ी : 21 दिन से लापता भारतीय सेना के जवान का शव एक पेड़ से लटका मिला है. इस घटना से सेना में भी खलबली मची हुई है. मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी से सटे सालूगाड़ा स्थित सैनिक छावनी के पीछे बैंकुठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के सालूगाड़ा रेंज से जवान का शव बरामद हुआ. जानकारी मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत जवान का नाम उत्तम करमाल है. वह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर नियुक्त थे. फिलहाल उनकी पोस्टिंग सालूगाड़ा में थी. बीते 24 जून से सूबेदार उत्तम करमाल लापता थे.
मंगलवार की सुबह सेना छावनी के पीछे जेओसी मेस से एक सौ मीटर की दूरी पर टीक के एक पेड़ उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. पेड़ से लटकने के लिए बिस्तर का एक चादर का उपयोग किया गया था. भक्ति नगर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. 21 दिन से लापता जवान का शव फंदे से लटका बरामद होना कई सवाल खड़े कर रहा है. इस संबंध में सेना के किसी भी अधिकारी ने मुंह नहीं खोला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement