Advertisement
ममता की चेतावनी का कोई असर नहीं
सिलीगुड़ी/बागडोगरा : विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के नाम पर पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश भले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जारी कर दी हो, लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. बागडोगरा इलाके के एक कॉलेज में नामांकन के नाम पर पैसे मांगने का आरोप […]
सिलीगुड़ी/बागडोगरा : विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के नाम पर पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश भले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जारी कर दी हो, लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. बागडोगरा इलाके के एक कॉलेज में नामांकन के नाम पर पैसे मांगने का आरोप सामने आया है. पैसा नहीं देने पर एक आदिवासी छात्र फेलिक्स आशुतोष कुजूर की जमकर पिटाई की गई. जिसमें उस छात्र का सर फट गया है.
यह घटना बागडोगरा कालीपद घोष तराई कॉलेज की है. इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन तृणमूल छात्र परिषद पर लगा है. पुलिस ने बागडोगरा कॉलेज के टीएमसीपी छात्र संसद के महासचिव तरुण सेन को गिरफ्तार किया है. घटना के साथ जुड़े अन्य लोगों की खोज जारी है.
पीड़ित छात्र फेलिक्स ने बताया कि उसने कला विभाग के पास कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. शुक्रवार को भर्ती के अंतिम दिन ऑनलाइन मेरिट लिस्ट में उसका नाम आया. लेकिन कॉलेज से कोई मैसेज नहीं मिला. शुक्रवार शाम 3 बजे वह पता लगाने कॉलेज पहुंचा. कॉलेज में भानुभक्त जयंती की छुट्टी थी.
कॉलेज के गेट के अंदर दीवार पर नामांकन में सहयोग के लिए 3 फोन नंबर दिये गये थे. उसके अनुसार उसने इनमें से एक नंबर पर फोन किया. उस समय कॉलेज में कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे. उनलोगों ने फेलिक्स से कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए तीन हजार रुपए मांगे. फेलिक्स ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इसपर युवकों ने उसकी पिटायी कर दी.पत्थर से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फट गया. बाद में वही लोग फेलिक्स को बागडोगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और बाहर छोड़कर भाग गये. इधर, आदिवासी छात्र से मारपीट की खबर फैलते ही आदिवासी सम्प्रदाय के लोगों में गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यहलोग भारी संख्या में शनिवार को बागडोगरा थाने पहुंच गए. वहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी.आदिवासियों ने थाने का घेराव भी किया.
बागडोगरा पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गयी है. घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. छात्र संसद के महासचिव तरुण सेन को हिरासत में लिया गया है. कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज देखकर कुछ लोगोंको चिह्नित किया गया है. उन्हें खोजा जा रहा है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य शुभाशीष मित्र ने कहा कि शुक्रवार को कॉलेज में छुट्टी थी इसलिए इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पायेंगे. उन्होंने बताया कि कॉलेज के गार्ड को धमकाकर कुछ युवकों के कॉलेज कैंपस में शराब पीने की शिकायत मिली है.
ये लोग रात को भी अत्याचार करते है. गेट नहीं खोलने पर पत्थर फेंकते हैं. इस संबंध में पुलिस को कई बार सूचना दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी दी जायेगी. जबकि बागडोगरा पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन से कैंपस में पुलिस तैनाती की बात कही गयी थी. तब कॉलेज ने मना कर दिया था.
प्रबंधन की ओर से बताया गया कि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया है और पुलिस की जरुरत नहीं है. इस संबंध में टीएमसीपी के जिला उपाध्यक्ष दीपंकर घोष ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज देखकर दोषियों को सजा दिलाये. तरुण सेन शुक्रवार को कॉलेज नहीं आया था. वह
निर्दोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement