23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन नहीं : विनय

कालिम्पोंग : कालिम्पोंग के स्थानीय मेला ग्राउंड में जिला समिति के आयोजन में सोमवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा जनसभा आयोजित की गयी. इस सभा में मोर्चा अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग विरोधियों पर जमकर बरसे. विपक्षी पार्टियों की ओर से मोर्चा पर लग रहे आरोपों का विनय ने जनसभा के माध्यम से करारा जवाब […]

कालिम्पोंग : कालिम्पोंग के स्थानीय मेला ग्राउंड में जिला समिति के आयोजन में सोमवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा जनसभा आयोजित की गयी. इस सभा में मोर्चा अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग विरोधियों पर जमकर बरसे. विपक्षी पार्टियों की ओर से मोर्चा पर लग रहे आरोपों का विनय ने जनसभा के माध्यम से करारा जवाब दिया.
विनय तमांग ने पत्रकारों से कहा कि जीटीए चुनाव फिलहाल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ नहीं दिया जायेगा. दो घंटे के लम्बे भाषण की अवधि में तमांग ने गोरामुमो, बीजेपी, विमल गुरुंग एवं हिमालयन फॉरेस्ट विलेजर्स ऑर्गेनाइजेशन के सचिव लीला गुरुंग को भी निशाने पर लिया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनय तमांग ने कहा कि जीटीए का चुनाव फिलहाल नहीं होगा. श्री तमांग ने कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सहयोग नहीं किया जायेगा. उपस्थित लोगों के सामने तमांग ने जीटीए का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. विनय तमांग ने 18 दिसम्बर 2017 से 3 जुलाई 2018 तक के जीटीए की ओर से किये विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने विमल गुरुंग के कार्यकाल में जीटीए की ओर से किये गए कार्यों का विवरण भी दिया.
उन्होंने कहा कि दो साल में विमल गुरुंग ने स्टेट प्लान तहत 133 कार्यों को पास किया था. हमने केवल 6 माह में 855 स्टेट प्लान के कार्यों को पारित किया है, जिसका लागत खर्च 411 करोड़ है. आरआईडीएफ की ओर से 32 सड़क तो पीएमजीएसवाई से 57 सड़कों के निर्माण कार्यों को पारित किया जा चुका है. जिसमें 274 करोड़ 78 हजार 200 लागत आयेगा.
उन्होंने 160 करोड़ 86 लाख 30 हजार रूपयों की लागत से नए प्लान बनाकर सरकार को अनुमोदन के लिए भेजने की जानकारी भी दी. जीटीए क्षेत्र में 31 नए पुलों के निर्माण करने एवं सिक्किम सरकार की ओर से दार्जिलिंग कालिम्पोंग को जोड़ने के लिए 4 पुलों के निर्माण करने की जानकारी दी. अपने भाषण में जीटीए चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि चुनाव होगा तो सभी सीटों पर मोर्चा के प्रत्याशी विजयी होंगे. तमांग ने जीटीए के कुल 45 सीटों में 46 सीटें जीतने की बातें कहकर लोगो में जिज्ञासा पैदा कर दी. विमल गुरुंग पर हमला करते हुए तमांग ने डरपोक बताया. उन्होंने कहा गत वर्ष के आन्दोलन में जनता सड़क पर शहीद हो रही थी, उस समय खुद वे पातलेबाँस से सिंहमारी तक नहीं आ सके एवं बाद में भाग गए. उन्होंने गुरुंग को ऑडियो-वीडियो की जगह बाहर आने की चुनौती दी.
विमल गुरुंग अपने आपको गोरखा का गांधी नहीं समझें. उन्होंने गुरुंग के चरित्र पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उनके खिलाफ तीन महिलायें जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगी. उन्होंने विमल गुरुंग पर सेवक रंग्पो रेल परियोजना के लिए 30 करोड कमीशन मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पैसा नहीं मिलने के कारण उन्होंने एनओसी नहीं दिया. उनके निशाने में बीजेपी भी रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार जाति को धोखा देने का काम किया.
वहीं अब गोरामुमो को राजनैतिक रूप से ही जवाब देने की बातें कही. उन्होंने कहा घीसिंग द्वारा क्लोज किये गए सीके प्रधान हत्याकांड के मुद्दे खोलुंगा. उन्होंने बनवासियों को अभी तक पर्चा नहीं मिलने के लिए सुवास घीसिंग को ज़िम्मेवार ठहराया. तमांग ने फॉरेस्ट विलेजर्स ऑर्गनाइजेशन पर भी जमकर बरसे. सचिव लीला कुमार गुरुंग पर खुद से 15 लाख रुपया मांगने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें