Advertisement
निगम को राज्य सरकार ने किया दरकिनार, सिलीगुड़ी का विकास एनबीडीडी के हवाले
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम व महकमा परिषद के वाम मोर्चा बोर्ड की पूरी तरह से उपेक्षा कर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) व उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) ने सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाके में विकास कार्यों की योजना बनाई है. इसके लिए एनबीडीडी ने भी 30 करोड़ रूपए की नयी परियोजना तैयार की […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम व महकमा परिषद के वाम मोर्चा बोर्ड की पूरी तरह से उपेक्षा कर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) व उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) ने सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाके में विकास कार्यों की योजना बनाई है. इसके लिए एनबीडीडी ने भी 30 करोड़ रूपए की नयी परियोजना तैयार की है.
वहीं एसजेडीए ने भी करोड़ों रूपये की परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है. निगम व महकमा परिषद की वाम बोर्ड को किनारे कर विकास कार्य करने के लिए सोमवार को सिलीगुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में बैठक की गयी. इस बैठक में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार सहित अन्य तृणमूल पार्षद उपस्थित थे.
शुरूआत से ही निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य राज्य सरकार के असहयोग को सिलीगुड़ी के विकास में बाधक बता रहे हैं. मेयर का कहना है कि कई परियोजनाओं के रूपये एसजेडीए व एनबीडीडी के पास भी बकाया है. जबकि तृणमूल निगम की वाम बोर्ड पर सरकार द्वारा आवंटित रूपए खर्च न कर पाने की स्थिति में वापस लौटने का आरोप लगाती रही है.
अब निगम को आर्थिक सहायता देने के बजाए एसजेडीए व एनबीडीडी ने सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में विकास कार्य करने का निर्णय लिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के तृणमूल पार्षदों ने अपने वार्डों में विभिन्न कार्यों के लिए एसजेडीए को प्रस्ताव भी दिया है. प्रस्तावित कार्यों को कार्यान्वित करने के लिए एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने तृणमूल पार्षदों के अधीन वार्डों का दौरा भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में सोमवार उत्तरकन्या में एक बैठक भी की गयी. सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में विकास कार्यों को लेकर की गयी बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व महकमा परिषद के सभाधिपति के साथ अधिकारियों को भी शामिल नहीं किया गया. हांलाकि निगम के सभी तृणमूल पार्षद व महकमा परिषद के विरोधी दल नेता आदि बैठक में मौजूद थे.
बैठक के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि तृणमूल राजनीति और विकास को अलग-अलग रखकर कार्य करती है. भले ही सिलीगुड़ी नगर निगम व महकमा परिषद में तृणमूल का बोर्ड नहीं है लेकिन एनबीडीडी व एसजेडीए सिलीगुड़ी के विकास को प्रतिबद्ध है. सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद में वाम बोर्ड की निष्क्रियता को देखकर एनबीडीडी ने करीब 30 करोड़ रूपए की कई नयी परियोजना बनायी है. जबकि सड़क, नालों की मरम्मती के साथ कई अन्य कार्य जारी है.
वहीं एसजेडीए भी पार्षदों द्वारा प्रस्तावित कार्यों को लेकर योजना बना रही है. मेयर, सभाधिपति व अन्य माकपा पार्षदों को बैठक में न बुलाये जाने को लेकर मंत्री गौतम देव ने बताया कि आवश्यकता होने पर निगम के कमिश्नर व महकमा परिषद के एइओ व अन्य कर्मचारियों को बैठक में शामिल किया जाता है. इसके अलावे भी निगम व महकमा परिषद की बोर्ड सिर्फ योजना बनाती है, जबकि उसे कार्यान्वित करने की पूरी प्रक्रिया निगम के कमिश्नर व महकमा परिषद के एइओ द्वारा की जाती है. एसजेडीए व एनबीडीडी हमेशा निगम व महकमा परिषद के कर्मचारियों के संपर्क में है. उनके प्रस्तावों को स्वीकार भी किया जाता है. आज की बैठक किसी भी पार्टी की नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement