Advertisement
रंजना श्रीवास्तव साहित्य सम्मान से सम्मानित
सिलीगुड़ी : शहर की साहित्यकार रंजना श्रीवास्तव देवकी नंदन अग्रवाल साहित्य सम्मान -2018Ó से सम्मानित हुई हैं. खालपाड़ा के डालमिया धर्मशाला रोड स्थित नकीपुरिया भवन में भव्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. इसके तहत उन्हें गुलदस्ता, शॉल, नकद 11 हजार रुपये व मान पत्र प्रदान किया गया. इस सम्मान के लिए उन्होंने भी सबके […]
सिलीगुड़ी : शहर की साहित्यकार रंजना श्रीवास्तव देवकी नंदन अग्रवाल साहित्य सम्मान -2018Ó से सम्मानित हुई हैं. खालपाड़ा के डालमिया धर्मशाला रोड स्थित नकीपुरिया भवन में भव्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. इसके तहत उन्हें गुलदस्ता, शॉल, नकद 11 हजार रुपये व मान पत्र प्रदान किया गया. इस सम्मान के लिए उन्होंने भी सबके प्रति आभार जताया है.
साहित्यिक संस्था कालजयी मंच की ओर से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में कालजयी मंच की वार्षिक पत्रिका उत्तर आकाश के रंजना श्रीवास्तव पर आधारित विशेष अंक का विमोचन भी किया गया.
कालजयी मंच (सिलीगुड़ी) के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. भीखी प्रसाद ‘वीरेंद्रÓ ने समारोह की अध्यक्षता की. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ. प्रेम शंकर मिश्र सम्मिलित हुए. वहीं, कालजयी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष व्यंग्यकार महाबीर चाचान, महासचिव साहित्यकार देवेन्द्र नाथ शुक्ल, लेखक रामावतार शर्मा, कालजयी मंच के सहसचिव पुनीत बंसल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, स्वर्गीय देवकीनन्दन अग्रवाल की धर्मपत्नी पुष्पा देवी अग्रवाल, भ्राता मदन लाल अग्रवाल, पुत्र मोती अग्रवाल व अन्य इस मौके पर उपस्थित थे.
इस अवसर पर संजय शर्मा एवं राकेश सोमानी का भी आयोजक संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया.
इस समारोह का सफल संचालन कवि-शायर इरफान-ए-आजम ने किया.इस अवसर पर सिलीगुड़ी युवा जागृति संघ के सुशील मित्रुका, कवि डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद, कवि डॉ. एस.एस. अग्रवाल, शायर नेमतुल्लाह नूरी, कवि अनिल अग्रवाल, कवयित्री डॉ. वंदना गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव आदि ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए व इन सभी का अभिनंदन भी किया गया. समारोह में केंद्रीय विद्यालय (एयर फोर्स-बागडोगरा) के प्राचार्य रतन कुमार, कवि तारकेश्वर मिश्र, श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी सुशील रामपुरिया, मानवाधिकार कार्यकर्ता अरुणांशु शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement