Advertisement
बंगाल : बेअसर रही हड़ताल
जलपाईगुड़ी : शुक्रवार को वाम मोर्चा द्वारा बुलायी गयी छह घंटे की हड़ताल का जलपाईगुड़ी जिला में कोई असर देखने को नहीं मिला. बाजार, हाट व सरकारी स्कूल, कार्यालय एवं वाहनों की आवाजाही सामान्य रही है. चाय बागान में भी सुबह सामान्य रूप से काम काज हुआ. जलपाईगुड़ी से एनजेपी के बीच रोज की रेलवे […]
जलपाईगुड़ी : शुक्रवार को वाम मोर्चा द्वारा बुलायी गयी छह घंटे की हड़ताल का जलपाईगुड़ी जिला में कोई असर देखने को नहीं मिला. बाजार, हाट व सरकारी स्कूल, कार्यालय एवं वाहनों की आवाजाही सामान्य रही है. चाय बागान में भी सुबह सामान्य रूप से काम काज हुआ. जलपाईगुड़ी से एनजेपी के बीच रोज की रेलवे परिसेवा भी सामान्य रही.
जिला वाम मोर्चा से संयोजक सलिल आचार्य ने कहा कि पंचायत चुनाव एक स्वांग बनकर रह गया है. इसके खिलाफ वाम मोर्चा की ओर से छह घंटे की हड़ताल बुलायी गयी थी. शुक्रवार को हड़ताल के समर्थन में जलपाईगुड़ी के डीबीसी रोड स्थित वाम मोर्चा जिला कार्यालय से शहर में रैली निकाली गयी.
सलील आचार्य ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के हाथों की कठपुतली चुनाव आयोग के तुगलकी आचरण एवं चुनाव को लेकर टीएमसी द्वारा आतंक फैलाने के विरुद्ध हड़ताल बुलायी गयी. उन्होंने बताया कि हड़ताल का अच्छा असर हुआ है. वामो के प्रतिवाद को अदालत ने भी मान्यता दी है. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें डर है कि पैरों के नीचे से जमीन खिसक जायेगी. यही कारण है कि वे और ज्यादा आक्रामक हो रहे हैं.
उन्होंने आन्दोलन जारी रखने की बात कही है. रैली में वाम मोर्चा के जिला संयोजक सलील आचार्य, वाममोर्चा नेता जेतन दास, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता गोविंद राय व कोशिक भट्टाचार्य, दीपशुभ्र सान्याल सहित अन्य उपस्थित थे. जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सांसद विजय चंद्र बर्मन ने बताया कि हड़ताल से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. लोगों ने हड़ताल का समर्थन नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement