14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालियागंज : डायन बताकर आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार

कालियागंज के भंडार ग्राम की महिलाओं को ले जाया गया मालदा कालियागंज थाने के सामने जमी रक्षा कमेटी ने किया सशस्त्र प्रदर्शन कालियागंज : डायन होने का आरोप लगाकर इलाके की कई महिलाओं को जबरदस्ती मालदा जिले के बामनगोला थाना के शिवडांगी ले जाया गया और उन पर ओझा के जरिये शारीरिक अत्याचार किया गया. […]

कालियागंज के भंडार ग्राम की महिलाओं को ले जाया गया मालदा
कालियागंज थाने के सामने जमी रक्षा कमेटी ने किया सशस्त्र प्रदर्शन
कालियागंज : डायन होने का आरोप लगाकर इलाके की कई महिलाओं को जबरदस्ती मालदा जिले के बामनगोला थाना के शिवडांगी ले जाया गया और उन पर ओझा के जरिये शारीरिक अत्याचार किया गया.
घटना के खिलाफ शुक्रवार को कालियागंज थाने में आदिवासी जमी रक्षा कमेटी की ओर से सशस्त्र विरोध प्रदर्शन किया गया. दोपहर को थाना के समीप तीर-धनुष आदि पारंपरिक हथियारों लेकर आदिवासियों ने थाने में जुटना शुरू किया. घटना को लेकर थाने में पहले से विशाल पुलिस बल तैनात की गयी थी. काफी देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद संगठन के दक्षिण दिनाजपुर जिला सचिव मंगल हांसदा के नेतृत्व में आदिवासी नेताओं ने डीएसपी रथींद्रनाथ विश्वास के साथ मुलाकात की. उनके साथ आईसी विचित्र विकास राय भी उपस्थित थे.
आदिवासियों का आरोप है कि कालियागंज की भंडार ग्राम पंचायत अंतर्गत रातन गांव की पुष्पा हांसदा नामक महिला बीमार पड़ी थी.बामनगोला के ओझा ने पुष्पा के परिजनों से कहा कि अपने आसपास के घरों की महिलाओं को लेकर आयें. इसी के मुताबिक वे लोग आसपास की महिलाओं को ओझा के पास ले गये. शिवडांगी गांव के मिनति मुर्मु नामक ओझा के घर ले जाकर उनपर भीषण शारीरिक अत्याचार किया गया.
भूत भगाने के नाम पर किये गये अत्याचार के कारण महिलाएं गंभीर रूप से बीमार पड़ गयीं.कालियागंज थाना की ओर से बताया गया कि इसपर बीते 9 अप्रैल को रातन गांव के दो पक्षों को थाने में बुलाकर चर्चा की गयी. उस समय तो समस्या का समाधान हो गया, लेकिन उसी रात फिर कुछ महिलाओं को जबरदस्ती बामनगोला ले जाकर उन्हें बांधकर रातभर पीटा गया.
इसके बाद उनलोगों को मिनति ओझा के घर पर वापस भेज दिया गया. वहां से वे लोग किसी तरह से कालियागंज के रातन गांव पहुंचे. बीमार महिलाओं को कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. संगठन ने घटना के खिलाफ ओझा सहित दूसरे दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग पर शनिवार को बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें