14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा :तृणमूल नेता का खून से लथपथ शव बरामद

मालदा : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक आम बागान से तृणमूल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी मच गई. इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंगलवार देर रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना के काटागढ़ इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित […]

मालदा : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक आम बागान से तृणमूल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी मच गई. इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंगलवार देर रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना के काटागढ़ इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक आम बागान में घटी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तृणमूल नेता का नाम युसुफ अली बस्नी (32) है. वह पेशे से स्टील तथा एल्युमिनियम के थोक कारोबारी थे. उनका घर कालियाचक थाना के सुजापुर ग्राम पंचायत के अधीन गयेसबाड़ी गांव में है. परिवार के लोगों ने कालियाचक थाने में हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. मिली जानकारी के अनुसार युसुफ अली गयेसबाड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस बूथ कमेटी के कन्वेनर थे. राजनीति करने के साथ-साथ वह इस इलाके के एक बड़े कारोबारी भी थे. परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि वह मंगलवार को अपने दो सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल से कारोबार के सिलसिले में मालदा गये थे. वह शाम को लौटने वाले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे.
देर रात पुलिस से उनके मारे जाने की खबर मिली. मृतक के भाई मोबारक होसेन तथा उसके एक अन्य रिश्तेदार अब्दुल सामाद ने बताया है कि युसुफ के शव पर धारदार हथियार के कई बार के निशान पाये गये. इसी से जाहिर है कि उसकी हत्या की गई है. इन दोनों ने आगे कहा कि इस मामले में राजनीति भी हो सकती है.
संभव है कि विरोधी दलों ने हत्या करायी हो. इन लोगों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि युसुफ का इलाके में काफी अच्छा प्रभाव था. वह अच्छा कारोबार भी कर रहे थे. कारोबार में लेन-देन को लेकर किसी से उनका कोई लफड़ा नहीं था. इसी से जाहिर है कि राजनीतिक वजह से उनकी हत्या की गई है. इन दोनों के अनुसार युसुफ तृणमूल का एक सक्रिय नेता थे. विरोधी उसे तृणमूल छोड़ने के लिए कह रहे थे.
लेकिन वह तृणमूल छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. हो सकता है इन्हीं वजहों से विरोधियों ने बदमाशों के द्वारा उनकी हत्या करा दी हो. इधर, परिवार वालों ने भी पूरे मामले की जांच कर दोषियों को ढूंढ़ निकालने तथा कड़ी सजा देने की मांग की है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया है कि परिवार की ओर से हत्या की शिकायत दर्ज करायी गई है. परिवार के लोगों ने जो भी आरोप लगाये हैं, उन तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है.
प्राथमिक जांच से ऐसा लगता है कि यह हत्या का मामला नहीं है. यह सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है. फिर भी परिवार वालों ने जो आरोप लगाये हैं उसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें