Advertisement
द्वितीय पॉलिटेक्निक का निर्माण जल्द पूरा होगा
मंत्री ने युद्धस्तर पर कार्य पूरा करने का दिया निर्देश सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में और एक पॉलिटेक्निक कॉलेज बनकर जल्द ही शुरू हो जायेगा. यह कहना है पर्यटन मंत्री गौतम देव का. वह सोमवार को सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी के वीआइपी रोड के पास बारोवीसा में कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. युद्धस्तर […]
मंत्री ने युद्धस्तर पर कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में और एक पॉलिटेक्निक कॉलेज बनकर जल्द ही शुरू हो जायेगा. यह कहना है पर्यटन मंत्री गौतम देव का. वह सोमवार को सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी के वीआइपी रोड के पास बारोवीसा में कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे.
युद्धस्तर पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री देव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्वीकार किया कि सिलीगुड़ी का दूसरा पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कार्य कई वर्ष पहले बारोवीसा में शुरु कर दिया गया था, लेकिन टेक्निकल कार्यों से इसका कार्य अवरुद्ध हो गया. अब दोबारा इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो युद्धस्तर पर जारी है.
श्री देव ने यह भी स्वीकार किया कि कई वर्ष पहले कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया था और काम बंद होने के बाद सामानों की चोरी भी होने लगी थी. साथ ही असामाजिक तत्वों का यहां अड्डा बन गया था. इसकी बार-बार शिकायत मिलने के बाद मंत्री ने कॉलेज स्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए कड़ा निर्देश भी दिया.
श्री देव ने मीडिया के सामने यह भी स्वीकार किया कि आर्थिक समस्या के वजह से इस पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण में समस्या आ रही थी लेकिन अब इसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है और जल्द इसका काम पूरा हो जायेगा.उल्लेखनीय है कि अभी सिलीगुड़ी में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज है, जो सेवक रोड के ज्योति नगर में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement