13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी लाइट से पंचायत सदस्य का घर जगमग

स्थानीय निवासियों ने दर्ज करायी आपत्ति पंचायत प्रधान ने दिया जांच का अश्वासन मालबाजार. सड़क पर लगाने के लिए आवंटित सोलर लाइट पंचायत सदस्य के घर के सामने लगाने का आरोप लगा है. यह आरोप मालबाजार ब्लॉक के लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के 20/220 नंबर बुथ के तृणमूल की ममता राय पर लगा है. घटना को […]

स्थानीय निवासियों ने दर्ज करायी आपत्ति

पंचायत प्रधान ने दिया जांच का अश्वासन

मालबाजार. सड़क पर लगाने के लिए आवंटित सोलर लाइट पंचायत सदस्य के घर के सामने लगाने का आरोप लगा है. यह आरोप मालबाजार ब्लॉक के लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के 20/220 नंबर बुथ के तृणमूल की ममता राय पर लगा है. घटना को लेकर इलाकावासियों ने लाटागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान मुनि राय के पास शिकायत दर्ज करवायी है. प्रधान ने मामले की छानबीन के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जानकारी मिली है कि हाल ही में लाटागुड़ी ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम पंचायत के हर बूथ में एक सोलर लाइट लगाने का काम शुरू हुआ है. महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया. आरोप है कि तृणमूल ग्राम पंचायत सदस्य ममता राय ने ठेकेदार से कहकर अपने घर के सामने लाइट लगवा ली. नजर पड़ते ही लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत प्रधान से की.

इस पर ममता राय ने बताया कि यह स्थान बांस की झाड़ियों से घिरा है. रात को इस रास्ते से चलने में परेशानी होती है. सोलर लाइट लगाने का यह सबसे उपयुक्त स्थान है. लाटागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान मुनि राय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है. छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

लाटागुड़ी के स्थानीय निवासी तथा भाजपा के माल पूर्व मंडल उपाध्यक्ष माणिक सरकार ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस संचालित लाटागुड़ी ग्राम पंचायत में कई घोटाले चल रहे है. इसके विरुद्ध आगामी पंचायत चुनाव में लोग अपना मत देंगे. हालांकि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन राय ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सोलर लाइट को लेकर सस्ती राजनीति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें