21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से भागा बांग्लादेशी कैदी, जांच के लिए स्वयं मौके पर पहुंचे डीएसपी

मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक बांग्लादेशी कैदी फरार हो गया. इस कैदी की चिकित्सा अस्पताल के प्रिजनर वार्ड में चल रही थी. बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर वह बांग्लादेशी कैदी फरार हुआ है. इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल उठा ही है, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली […]

मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक बांग्लादेशी कैदी फरार हो गया. इस कैदी की चिकित्सा अस्पताल के प्रिजनर वार्ड में चल रही थी.
बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर वह बांग्लादेशी कैदी फरार हुआ है. इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल उठा ही है, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी संदेह उठ रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इंगलिश बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी विपुल मजूमदार भी जांच के लिए पहुंचे.
घटनास्थल से वेंटीलेटर का एक मुड़ा हुआ रॉड तथा रस्सी बरामद हुआ है. पुलिस का मानना है कि वेंटीलेटर तोड़कर इसी रस्सी के सहारे बांग्लादेशी कैदी सफीकुल इस्लाम (35) फरार हो गया. वह बांग्लादेश के नौगांव जिले के कमारडांगा गांव का रहने वाला है.
पिछले साल ही अवैध रूप से भारत में घुसने तथा डकैती की कोशिश में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. आरोप है कि वह कालियाचक इलाके में एक गैंग बना चुका था. जिसके सहारे वह चोरी-डकैती करता था. उसके ऊपर कई आपराधिक मामले हैं. इसी की जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आठ मार्च को सफीकुल इस्लाम अचानक बीमार पड़ गया.
उसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित प्रिजनर वार्ड में भर्ती कराया गया था. आज अचानक वह सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया. अब सवाल यह है कि आखिरकार उसके पास लोहे का रॉड तथा रस्सी कहां से आया.
सबसे बड़ी बात यह है कि जब वह लोहे के रॉड से वेंटीलेटर तोड़ रहा था, तब सुरक्षाकर्मी कहां थे. किसी की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी. डीएसपी विपुल मजूमदार ने कहा है कि अभी इस मामले को लेकर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. पूरे मामले की जांच के बाद ही सबकुछ पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें