Advertisement
पक्की सड़क बनाने का काम शुरू नहीं होने से नाराजगी
मयनागुड़ी : पद्मश्री प्राप्त करीमुल हक के मकान तक सड़क निर्माण के लिए दो महीने पहले शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक उसका निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. उल्लेखनीय है कि माल प्रखंड अंतर्गत राजाडांगा ग्राम पंचायत के धलाबाड़ी से करीमुल हक के मकान तक सड़क बनाने की परियोजना मंजूर […]
मयनागुड़ी : पद्मश्री प्राप्त करीमुल हक के मकान तक सड़क निर्माण के लिए दो महीने पहले शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक उसका निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. उल्लेखनीय है कि माल प्रखंड अंतर्गत राजाडांगा ग्राम पंचायत के धलाबाड़ी से करीमुल हक के मकान तक सड़क बनाने की परियोजना मंजूर हो चुकी है. इस रास्ते से ही होकर दो चाय बागान इलाके के लोग आवागमन करते हैं. स्कूली विद्यार्थियों से लेकर सभी लोग इसी कच्चे रास्ते का उपयोग करते हैं. हालांकि इस रास्ते में मिट्टी धंसने से सड़क पर खतरा आ गया है.
एंबुलेंस दादा के नाम से मशहूर करीमुल हक ने बताया कि सड़क पक्की नहीं होने से यहां से मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में काफी कठिनाई होती है. मरीजों को नि:शुल्क रूप से अस्पताल पहुंचाने की नि:स्वार्थ सेवा के लिए करीमुल को पद्मश्री सम्मान दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement