Advertisement
वृद्धा की फरियाद लेकर थाने गया दंपती गिरफ्तार
आरोप : दोषी बेटे को बचाने के लिए बेवजह फंसाये गये उनकी भतीजी व दामाद बालुरघाट. अंधा कानून की कहानी की तर्ज पर पुलिस ने वृद्धा के साथ थाने गये उनकी भतीजी और दामाद को ही गैरजमानती मामलों में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोप लगाते हुए अपने बेटे के खिलाफ हिली थाने में […]
आरोप : दोषी बेटे को बचाने के लिए बेवजह फंसाये गये उनकी भतीजी व दामाद
बालुरघाट. अंधा कानून की कहानी की तर्ज पर पुलिस ने वृद्धा के साथ थाने गये उनकी भतीजी और दामाद को ही गैरजमानती मामलों में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया है.
यह आरोप लगाते हुए अपने बेटे के खिलाफ हिली थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी वृद्धा दिपाली घोष ने रविवार को बताया कि उनके बेटे का साथ इलाके के कई प्रभावशाली लोग दे रहे हैं. उन्हीं के इशारे पर पुलिस ने उनके मामले में कार्रवाई करने की जगह इस निर्दोष दंपती को फंसा दिया है. वे एसपी और जिलाधिकारी से इस बारे में फरियाद करेंगी. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने हिली थानांतर्गत त्रिमोहिनी पावर हाऊस इलाके के निवासी बेली घोष उर्फ मंडल और अशोक मंडल को गिरफ्तार किया है.
जानकारी अनुसार शनिवार को अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिये त्रिमोहिनी चेकपोस्ट इलाके की निवासी दिपाली घोष अपनी भतीजी और दामाद को लेकर हिली थाने गयीं. पुलिस के कर्तव्यरत अधिकारी ने उनकी शिकायत दर्ज तो कर ली लेकिन अगले ही पल उनके साथ गये उनकी भतीजी बेली घोष और दामाद अशोक मंडल को गैरजमानती मामलों में गिरफ्तार भी कर लिया. इससे वे बेहद व्यथित हैं.
पुलिस ने दोनों को सारी रात थाना लॉकप में बंद किये रखा. सूत्र के अनुसार बीती रात को ही त्रिमोहिनी इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति सनत साहा के जरिये दंपती पर मामला दर्ज करवाया गया था. सनत साहा का आरोप है कि दंपती ने उन्हें डरा-धमकाकर उनसे 40 हजार रुपए हथिया लिये हैं. पुलिस थाने के रिकार्ड में बीती रात को ही गिरफ्तारी दिखायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement